अमीरों के लिए लॉन्च हुई यह महंगी कार, सिर्फ़ गिने चुने लोगों के पास SUV, कीमत जाने उड़ जायेंगे आपके होश, जानिए फीचर्स
इस लग्जरी एसयूवी के दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। जिसमें P400 डायनेमिक HSE और D350 डायनेमिक HSE को सम्मिलित किया गया है और दोनों की कीमत करीब 1.45 करोड रुपए एक्स शोरूम निर्धारित की गई है।
अगर आप भी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर ने 19 दिसंबर को मेड इन इंडिया SUV रेंज रोवर स्पोर्ट को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है इस नई कार को मसाज वाली फ्रंट एवं हैंड्स अप डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया गया है।
इस लग्जरी एसयूवी के दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। जिसमें P400 डायनेमिक HSE और D350 डायनेमिक HSE को सम्मिलित किया गया है और दोनों की कीमत करीब 1.45 करोड रुपए एक्स शोरूम निर्धारित की गई है। कार की कीमत लोकल लेवल पर असेंबल की रेंज रोवर स्पोर्ट की प्राइस से ₹500000 अधिक है क्योंकि ब्रांड ने डायनेमिक एसई वेरिएंट की डिसकंटीन्यू कर दिया है।
मेड इन इंडिया SUV कंप्लीट बट यूनिक से करीब 25 लाख रुपए सस्ती है और यह इंडिया में पोर्शे कैयेन (1.43 करोड़ रूपए से शुरू है) जबकि बीएमडब्ल्यू x7 (1.3 करोड़ रूपए से शुरू) जैसे लग्जरी एसयूवी कारों की होड़ में टक्कर देगी अगले कुछ महीनो के लिए, जेएलआर रबर स्पॉट के पांच वेरिएंट पेज होंगे।
Jaguar 2030 तक भारत में 8 EV लॉन्च करेगी
प्रेजेंट टाइम पर लैंड रोवर रेंज ओवर के लाइनअप में रेंज रोवर, रोवर स्पोर्ट ,रेंज रोवर वेलार, रेंज रोवर इवोक सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त रेंज रोवर एक फूल इलेक्ट्रिक suv तैयार कर रही है यह जो इलेक्ट्रिक रेंज रोवर स्पोर्ट साल 2025 तक लांच कर दी जाएगी जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ यूनाइटेड स्टेट में होगी
Tata will make batteries for Jaguar
टाटा ग्रुप ने यूके में ग्लोबल बैटरी सेल गीगा फैक्ट्री स्थापित करने का ऐलान किया है था। जिसमें कंपनी जगुआर लैंड रोवर के साथ अन्य कंपनियों के लिए बैटरी बनाएगी। ग्लोबल बैटरी सेल गीगा फैक्ट्री स्थापित के लिए टाटा ग्रुप में 4 बिलियन पाउंड यानी करीब 42000 करोड रुपए से अधिक निवेश करने की घोषणा किया था। 40GWh की गीगा फैक्ट्री यूरोप में सबसे बड़ी एवं भारत के बाहर टाटा की पहली फैक्ट्री होगी नेगी का फैक्ट्री में साल 2026 से प्रोडक्शन आरंभ हो जाएंगे
साल 2008 में टाटा ने खरीदा था
साल 2008 में जब फोर्ड दिवालिया होने के कागज पर पहुंच गई थी तब टाटा ने फोर्ड की लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) खरीदने का निर्णय लिया था यह सौदा 2.3 अरब डॉलर उसे समय के 9300 करोड रुपए था