Raksha Bandhan Muhurat: आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने का क्या है, शुभ मुहूर्त कब से लगेगा भद्रा काल यह जानना है बेहद जरूरी,इन पर बरसेगी भोलेबाबा की कृपा।
Raksha Bandhan Muhurat आज 19 अगस्त दिन सोमवार और रक्षाबंधन पर पावन पर्व है भाई और बहन की मजबूत रिश्ते से जुड़ा यह त्योहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सावन पूर्णिमा पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनसे रक्षा का वचन लेती हैं। इसी के साथ बहनें अपने भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं।
यह कई वर्षों से परंपरा चली आ रही है इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है, और चलिए आज हम आपको रक्षाबंधन की तिथि कब से कब तक है भद्रा कब रहेगी, और शुभ मुहूर्त के बारे में पूरी जानकारी देते हैं इसलिए खबर को अंत तक पढ़े।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1:32 से 4:20 है। इसके बाद 6:56 से लेकर 9:08 तक राखी बांधी जा सकती है। यह दोनों ही समय शुभ है जिसमें सुविधा अनुसार भाइयों को राखी बांध सकते हैं।
कब है भद्रा काल
भद्राकाल में कोई भी शुभ काम करना या राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। 19 अगस्त को सुबह 6:04 पर भद्रा की शुरुआत हो रही है। इसका समापन दोपहर 1:32 पर हो जाएगा।
कब है रक्षाबंधन
सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 अगस्त को देर रात 3:43 से शुरू हो जाएगी। रात 11:55 पर इस तिथि का समापन होगा। ऐसे में भद्राकाल को छोड़कर पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकेगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा