Raksha Bandhan Muhurat: आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने का यह है शुभ मुहूर्त,कितने बजे से लगेगा भद्राकाल,बरसेगी भोले बाबा की कृपा
Raksha Bandhan Muhurat: आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने का क्या है, शुभ मुहूर्त कब से लगेगा भद्रा काल यह जानना है बेहद जरूरी,इन पर बरसेगी भोलेबाबा की कृपा। Raksha Bandhan Muhurat आज 19 अगस्त दिन सोमवार और रक्षाबंधन पर पावन पर्व है भाई और बहन की मजबूत रिश्ते से जुड़ा यह त्योहार देशभर में हर्षोल्लास …

Raksha Bandhan Muhurat: आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने का क्या है, शुभ मुहूर्त कब से लगेगा भद्रा काल यह जानना है बेहद जरूरी,इन पर बरसेगी भोलेबाबा की कृपा।
Raksha Bandhan Muhurat आज 19 अगस्त दिन सोमवार और रक्षाबंधन पर पावन पर्व है भाई और बहन की मजबूत रिश्ते से जुड़ा यह त्योहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सावन पूर्णिमा पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनसे रक्षा का वचन लेती हैं। इसी के साथ बहनें अपने भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं।
यह कई वर्षों से परंपरा चली आ रही है इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है, और चलिए आज हम आपको रक्षाबंधन की तिथि कब से कब तक है भद्रा कब रहेगी, और शुभ मुहूर्त के बारे में पूरी जानकारी देते हैं इसलिए खबर को अंत तक पढ़े।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1:32 से 4:20 है। इसके बाद 6:56 से लेकर 9:08 तक राखी बांधी जा सकती है। यह दोनों ही समय शुभ है जिसमें सुविधा अनुसार भाइयों को राखी बांध सकते हैं।
कब है भद्रा काल
भद्राकाल में कोई भी शुभ काम करना या राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। 19 अगस्त को सुबह 6:04 पर भद्रा की शुरुआत हो रही है। इसका समापन दोपहर 1:32 पर हो जाएगा।

कब है रक्षाबंधन
सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 अगस्त को देर रात 3:43 से शुरू हो जाएगी। रात 11:55 पर इस तिथि का समापन होगा। ऐसे में भद्राकाल को छोड़कर पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकेगा।