MP News: MP का अनोखा सिस्टम पढ़ कर रह जायेंगे दंग, एसपी ने हवलदार को किया सस्पेंड तो दे दी जान से मारने कि धमकी, बोला लास्ट मुलाकात है
MP News today: राजगढ़ एसपी को जान से मारने की धमकी देने वाले निलंबित हेड कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है। उसने यह वीडियो अपने बच्चों के साथ बनाया था। इसमें उसने कहा- मेरे बच्चों, यह मेरी आखिरी मुलाकात
MP News today: राजगढ़ एसपी को जान से मारने की धमकी देने वाले निलंबित हेड कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है। उसने यह वीडियो अपने बच्चों के साथ बनाया था। इसमें उसने कहा- मेरे बच्चों, यह मेरी आखिरी मुलाकात है। मैं मारूंगा या मरूंगा। बेटी, मैं सच बोल रहा हूं। जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना। मेरा नाम मशहूर कर देना…
यह वीडियो निलंबित हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीना ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले 10 दिसंबर को उसने एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई को वॉट्सऐप पर कहा था- अपने परिवार को सुरक्षित रखना। मैं बदला लूंगा। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।
टीआई-एसपी को भेजे धमकी भरे मैसेज
हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीना ब्यावर के सिटी थाने में पदस्थ था। टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने उसके अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट एसपी को भेजी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद मीना ने 10 दिसंबर को एसपी मिश्रा को वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा। इसमें उसने नाम बताए बिना टीआई धाकड़ को जान से मारने की बात कही।
इसके बाद उसने धाकड़ को वॉट्सऐप मैसेज भेजा। इसमें लिखा था, ‘दिवंगत एसआई दीपांकर गौतम से मिलने जाते समय सावधान रहें।’
टीआई धाकड़ ने यह बात एसपी मिश्रा को बताई। एसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए मीणा को निलंबित कर दिया।
बता दें कि करीब तीन महीने पहले ब्यावरा के सिटी थाने में पदस्थ एएसआई दीपांकर गौतम को पचोर थाने की आरक्षक पल्लवी सोलंकी ने कार से कुचलकर मार डाला था। पल्लवी और उसका प्रेमी करण ठाकुर, दीपांकर को अपने रास्ते का रोड़ा मान रहे थे
मीना ने कहा- मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है
इस मामले में जब मीना से बात की तो उन्होंने कहा- थाना प्रभारी धाकड़ ने मुझे बताया था कि मैं 8 जुलाई, 12 जुलाई और एक अन्य तारीख को अनुपस्थित था। इन दिनों में मैं एसपी साहब के आदेश पर एक अपराधी को पकड़ने गया था। उसे पकड़कर वापस लाया।
30 नवंबर को मुझे अनुपस्थित रहने का नोटिस मिला। मैंने 7 दिसंबर को उसका जवाब दिया। उसका आज तक निराकरण नहीं हुआ। इस कारण मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
एसपी को लिखा- परिवार को सुरक्षित रखें एसपी को भेजे वॉट्सऐप मैसेज में मीना ने लिखा, ‘मैं बहाली के लिए आवेदन देने नहीं आऊंगी। यह मेरा वादा है। अपने परिवार को सुरक्षित रखना। आपने कहा था- मैं एसपी हूं। अनुपस्थिति अंकित नहीं होगी। अंकित होगी तो आवेदन मेरे पास आएगा। उसके बाद मुझे सस्पेंड कर दिया। अब उनके तलवे चाट रहे हैं। मेरे रिश्तेदारों ने अलग-अलग जगहों पर 14 हत्याएं की हैं। सभी जेल जा चुके हैं, अब मुझे याद रखना।’
टीआई को मैसेज किया- बिना गलती के अनुपस्थित लगा दिया
देवेंद्र मीना ने टीआई धाकड़ को मैसेज किया था, ‘मुझे बिना गलती के अनुपस्थित लगा दिया गया। मैं बहुत दुखी हूं। आपके दो स्टार वाले अधिकारी (एसआई दीपांकर गौतम) की छुट्टी हो गई है। अब तीन स्टार वाले अधिकारी (वीरेंद्र धाकड़) की छुट्टी हो जाएगी। धाकड़ अब गौतम की छुट्टी हो जाएगी, यह फाइनल रिपोर्ट लगनी चाहिए।’
एसपी ने कहा- अनुशासनहीनता के लिए किया सस्पेंड
एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा, ‘हेड कांस्टेबल मीना ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सएप पर अनुचित और धमकी भरे मैसेज भेजकर अनुशासनहीनता दिखाई है। विभागीय नियमों के विपरीत इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’
एसपी ने मामले की जांच ब्यावर एसडीओपी नेहा गौड़ को सौंपी है और 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।