MP Weather: मध्य प्रदेश के इन 7 जिलों में बारिश के अलर्ट घोषित, रीवा से लेकर इंदौर तक बढ़ेगी मुसीबत, यहां जबरदस्त ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा

MP Weather: फेगन तूफान के कारण मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ,बैतूल सहित 7 जिलों में मंगलवार को बारिश होने के अलर्ट जारी है जबकि उत्तरी हवाओं से आने वाले ग्वालियर – चंबल एवं उज्जैन संभाग में रात तेज ठंड रहेगी भोपाल इंदौर और जबलपुर संभाग में ठंड से लोगों को राहत मिल सकती है दक्षिण एवं पूर्वी क्षेत्र में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है

आने वाले 24 घंटे में छिंदवाड़ा, बैतूल, डिंडोरी, मंडला ,सिवनी ,बालाघाट जिला में कहीं-कहीं बादल और बारिश की स्थिति बनी रह सकती है इन स्थानों पर हवा का रफ्तार भी आम दिनों की तुलना में तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है। 4 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहेगा मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि चक्रवाती तूफान फेंगल एक्टिव है जिस कारण से हवा का असर बड़ा है

MP Weather वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से ठंड बढ़ेगी

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय हो सकता है जिस कारण पहाड़ों में बर्फबारी होगी और उत्तरी हवाएं मध्य प्रदेश में तेजी से आएंगे जिससे पूरे प्रदेश में दिन-रात में ठंड बढ़ने का अनुमान है चंबल ग्वालियर और उज्जैन संभाग में असर ज्यादा देखने को मिलेगा पश्चिमी पूर्वी और दक्षिण क्षेत्र में भी तापमान बढ़ जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पिछले साल से ठंडा भोपाल, उज्जैन में भी ठंड बढ़ी

इस बार नवंबर में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं प्रदेश की राजधानी भोपाल में 36 साल के बाद तापमान सबसे कम हो रहा है ऐसा ही मौसम दिसंबर में भी है पहले ही रात पिछले साल से भी ठंडी रही पिछले साल 8 दिसंबर को तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच था जबकि इस बार रविवार सोमवार की रात में ही तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

यानी ,कि भोपाल पिछले वर्ष से भी ठंडा है आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी जिससे पारा नीचे जाएगा उज्जैन में भी ठंड का असर बड़ा है यहां का तापमान 9.8 डिग्री रहा
यानी

इन शहरों में भी ठंड का असर

रविवार- सोमवार की रात में शाजापुर के गिरवर में पारा 5.9 डिग्री सीहोर में 7.9 डिग्री छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री राजगढ़ में 8 डिग्री रायसेन में 9.4 डिग्री टीकमगढ़ में 9.3 डिग्री पंचमढ़ी और रीवा में 9.8 डिग्री खरगोन रतलाम खंडवा सतना खजुराहो दमोह गुना नरसिंहपुर उमरिया धार सागर और सीधी में तापमान 12 डिग्री के नीचे रहा

प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में तापमान 8.5 डिग्री इंदौर में 13.2 डिग्री ग्वालियर 10.9 डिग्री उज्जैन 9.8 डिग्री एवं जबलपुर में 11 डिग्री दर्ज किया गया सोमवार को दिन में कई शहरों का तापमान नीचे गिरा है।

Spread the love

Leave a Comment