QR Code: आजकल अपने हर जगह क्यूआर कोड जरूर देखा होगा और आपके मन में यह सवाल उठा हुआ कि आखिर यह कैसे काम करता है। क्यूआर कोड का फुल फॉर्म क्विक रिस्पांस कोड होता है। किसी भी कोड को यह जल्दी से एक्सेस कर लेता है, यह अब ट्रेंडिंग है।
कैसे काम करता है QR Code?
ऐसे में सवाल आता है कि ये क्यूआर कोड कैसे काम करता है, दरअसल, ये कोड ब्लैक और वॉइट पिक्सल का इस्तेमाल करके बनाया जाता है।
यूनिक होते हैं ये कोड्स
ये कोड्स अपने आप में यूनिक होते हैं कोड में दिख रहे ब्लैक और वॉइट डॉट्स बाइनरी नंबर्स 1 और 0 को रिप्रजेंट करते हैं।
करना होगा स्कैन
जैसे ही आप अपने फोन का इस्तेमाल करके इस कोड को स्कैन करते हैं, ऐप इन कोड्स में छिपे बाइनरी नंबर्स की मदद से इनकोडेड कंटेंट को एक्सेस कर लेता है।
बना सकते हैं अपना क्यूआर कोड
QR Code को जनरेट करने के लिए आप कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, कुछ ऐप्स फ्री सर्विस देते हैं, तो कुछ के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है।
बहुत आसान है तरीका आप Adobe के Free QR Code जनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको QR Code जनरेटर ओपन करना होगा।
फॉलो करने होंगे कुछ स्टेप्स
इसके बाद आपको वो URL एंटर करना होगा फिर आपको Create QR Code पर टैप करना होगा,यहां से आपका कोड क्रिएट हो जाएगा।
कस्टमाइज भी कर सकते हैं
यहां से आप चाहें तो अपने क्यूआर कोड को कस्टमाइज भी कर सकेंगे कस्टमाइज करने के बाद क्यूआर कोड को डाउनलोड करना होगा।
बड़े काम का है ये
आप अपनी वेबसाइट से लेकर पर्सनल डिटेल्स तक को QR Codes जनरेटर का इस्तेमाल करके, QR Code में बदल सकेंगे।
कई काम में होता है यूज
आपने कई बार क्यूआर कोड इस्तेमाल किया होगा पेमेंट से लेकर किसी फॉर्म को एक इस कोड के जरिए कई एक्सेस करने तक इस काम हो सकते हैं।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा