Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में स्टार ईरानी डिफेंडर ₹207 लाख,प्रदीप ₹70 लाख,जानिए किन टीमों में शामिल
Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी 2024 के 11वीं सीजन में स्टार रीडर प्रदीप नरवाल डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू किन टीमों में शामिल देखें लिस्ट। Pro Kabaddi League 2024 प्रो कबड्डी एग्जाम में सीजन के लिए एक्शन 15 व 16 अगस्त को रखा गया था जैसी क्यों उम्मीद थी वीवो प्रो कबड्डी लीग में अभी तक …

Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी 2024 के 11वीं सीजन में स्टार रीडर प्रदीप नरवाल डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू
किन टीमों में शामिल देखें लिस्ट।
Pro Kabaddi League 2024 प्रो कबड्डी एग्जाम में सीजन के लिए एक्शन 15 व 16 अगस्त को रखा गया था जैसी क्यों उम्मीद थी वीवो प्रो कबड्डी लीग में अभी तक स्टार्ट डिफेंडर ईरानी प्लेयर मोहम्मदरेज़ा शादलू को अभी तक सबसे अधिक प्राइज मिला है। हरियाणा स्टीलर्स टीम ने इस डिफेंडर को 207 लाख रुपए में खरीदा है।
Pro Kabaddi League 2024 लीग में स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को एक बार फिर बेंगलुरु टीम ने 70 लख रुपए में खरीदा है। आपको बता दें रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग में स्टार रीडर रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग में अभी तक उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है हालांकि उम्मीद थी कि वह एक करोड़ से अधिक की कीमत में सेल होंगे लेकिन 70 लाख में बेंगलुरु बुल्स की टीम ने उनको अपने खेमे में शामिल किया है।

प्रो कबड्डी लीग 2024 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है जिसका ऑप्शन अब समाप्ति की ओर ही है। भारत के देसी खेलने अब प्रो कबड्डी लीग के जरिए, देश के कोने-कोने में इसकी लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास कर रही है, यह देसी खेल लोगों के दिनों में बनता जा रहा है।
परदीप नरवाल का प्रो कबड्डी में रिकॉर्ड
परदीप नरवाल ने PKL का हर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। वो PKL में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 1690 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं और कोई दूसरा रेडर उनके आस-पास भी नहीं है।

इसी वजह से PKL के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान हर किसी की निगाह उनके ऊपर ही थी। अब वो रणधीर सिंह सेहरावत की कोचिंग में खेलेंगे और देखने वाली बात होगी कि पुराने परदीप नरवाल की झलक हमें देखने को मिलती है या नहीं।