Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज को आज पूरा देश जानता है वह अपने वक्तव्य वाणी और ज्ञान से सभी को प्रकाशमान कर रहे है। पिछले 18 सालों से उनकी दोनो किडनियां खराब है। बावजूद इसके वह जी रहे और समाज को राह दिखा रहे है। सत्संग के दौरान एक व्यक्ति पहुंचा जिसका सवाल था कि कब तक पैसों के पीछे भागे और कितना कमा लें? तब प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि यह अपार सागर है। यहां से बोध नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जब से सृष्टि बनी है तब से यह चलता आ रहा है। अगर कोई धनी पुरुष है उससे पूछो कि क्या उसको तृप्ति हो गई क्या? उनके पास इतनी सुविधा है इतनी भोग चार्य है। उनको अभी तक तृप्ति नहीं हो रही है। जिसकी 1 लाख की कामना है अगर वह मिल जाए तो उसकी 1 करोड़ की कामना जागृत होती है। और कामना का कोई अंत नहीं है।
भगवान से धन नहीं संतोष मांगो premanand Maharaj
प्रेमानंद जी महाराज आगे बताते हुए कहते हैं कि धन से कभी किसी की तृप्ति नहीं हुई है। लेकिन राधा नाम जपने से संतोष की उमंग हृदय में जागृत होगी और धीरे-धीरे पाप नष्ट होंगे क्योंकि अपार दौलत से पापा चरण भी हो सकता है ऐसे में मन और हृदय पवित्र होगा। अगर संतोष हृदय में जागृत हो गया तो आराम से खाओगे पियोगे और चैन की नींद लोगे। इस संसार में किसी भी भोग से मानव को तृप्ति नहीं मिल सकती।
‘ जब आवे संतोष धन सब धन दूरी समान ‘ संतोष आ गया कामनाएं दूरी हो जायेगी , ‘ बिन संतोष न काम न साई, और अक्षत काम सुख कामना सताई, जब तक कामनाएं हैं तब तक शांति नहीं मिल सकती।
कौन है सबसे बड़ा धनी?
आदरणीय प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि विश्व का सबसे धनी व्यक्ति वह है जिसके मन में संतोष है और मुंह में भगवान का नाम है वही संसार का सबसे धनी व्यक्ति है। क्योंकि अगर धन कमाने में मग्न हुए तो पापा चरण होंगे और पापा चरण होंगे तो बुद्धि भ्रष्ट होगी और मानव नष्ट होगा। इसीलिए भगवान की तरफ जाओ ना की माया की तरफ। एक भगवान ही है जो तुम्हें माया से बचा सकते हैं। यूट्यूब पर देखने के लिए premanand Maharaj को सर्च करें
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा