प्रेमानंद जी महराज से जाने धनवान बनने का मंत्र, बस यह करना छोड़ दो बन जाओगे संसार का सबसे धनी - premanand Maharaj
Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज को आज पूरा देश जानता है वह अपने वक्तव्य वाणी और ज्ञान से सभी को प्रकाशमान कर रहे है। पिछले 18 सालों से उनकी दोनो किडनियां खराब है। बावजूद इसके वह जी रहे और समाज को राह दिखा रहे है। सत्संग के दौरान एक व्यक्ति पहुंचा जिसका सवाल …

Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज को आज पूरा देश जानता है वह अपने वक्तव्य वाणी और ज्ञान से सभी को प्रकाशमान कर रहे है। पिछले 18 सालों से उनकी दोनो किडनियां खराब है। बावजूद इसके वह जी रहे और समाज को राह दिखा रहे है। सत्संग के दौरान एक व्यक्ति पहुंचा जिसका सवाल था कि कब तक पैसों के पीछे भागे और कितना कमा लें? तब प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि यह अपार सागर है। यहां से बोध नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जब से सृष्टि बनी है तब से यह चलता आ रहा है। अगर कोई धनी पुरुष है उससे पूछो कि क्या उसको तृप्ति हो गई क्या? उनके पास इतनी सुविधा है इतनी भोग चार्य है। उनको अभी तक तृप्ति नहीं हो रही है। जिसकी 1 लाख की कामना है अगर वह मिल जाए तो उसकी 1 करोड़ की कामना जागृत होती है। और कामना का कोई अंत नहीं है।
भगवान से धन नहीं संतोष मांगो premanand Maharaj
प्रेमानंद जी महाराज आगे बताते हुए कहते हैं कि धन से कभी किसी की तृप्ति नहीं हुई है। लेकिन राधा नाम जपने से संतोष की उमंग हृदय में जागृत होगी और धीरे-धीरे पाप नष्ट होंगे क्योंकि अपार दौलत से पापा चरण भी हो सकता है ऐसे में मन और हृदय पवित्र होगा। अगर संतोष हृदय में जागृत हो गया तो आराम से खाओगे पियोगे और चैन की नींद लोगे। इस संसार में किसी भी भोग से मानव को तृप्ति नहीं मिल सकती।
' जब आवे संतोष धन सब धन दूरी समान ' संतोष आ गया कामनाएं दूरी हो जायेगी , ' बिन संतोष न काम न साई, और अक्षत काम सुख कामना सताई, जब तक कामनाएं हैं तब तक शांति नहीं मिल सकती।
कौन है सबसे बड़ा धनी?
आदरणीय प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि विश्व का सबसे धनी व्यक्ति वह है जिसके मन में संतोष है और मुंह में भगवान का नाम है वही संसार का सबसे धनी व्यक्ति है। क्योंकि अगर धन कमाने में मग्न हुए तो पापा चरण होंगे और पापा चरण होंगे तो बुद्धि भ्रष्ट होगी और मानव नष्ट होगा। इसीलिए भगवान की तरफ जाओ ना की माया की तरफ। एक भगवान ही है जो तुम्हें माया से बचा सकते हैं। यूट्यूब पर देखने के लिए premanand Maharaj को सर्च करें