Premanand Maharaj: देश के जाने-माने संत राधा नाम प्रेमी श्री प्रेमानंद जी महाराज अपने वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं। उनकी वाणी सुनने के लिए लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड अभिनेता तक प्रेमानंद महाराज के चरणों में सर झुका चुके हैं। बीते 18 वर्षों से दोनों किडनी खराब होने के बावजूद भी वह स्वस्थ हैं और लोगों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। कभी-कभी इनके द्वार कुछ ऐसे भक्त आ जाते हैं जो अहंकार और घमंड में चूर रहते हैं और अपना पद और परिचय देने लगते हैं। तब संत श्री प्रेमानंद जी महाराज ऐसे भक्तों पर क्रोधित हो जाते है।

ऐसा ही एक भक्त प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंचा और अपना परिचय और पद के बारे में बताने लगा। फिर व्यक्ति निर्देश देता है कि महाराज जी को चुनरी उड़ाओ इसके बाद परमानंद जी महाराज ने इनकार करते हुए कहा कि हम यहां आपको रास्ता दिखाने के लिए बैठे हैं आपका परिचय जानने के लिए नहीं।

खबर और है..

हम बताएंगे तुम क्या हो - Premanand Maharaj

व्यक्ति के द्वारा प्रेमानंद जी महाराज को अपना परिचय और पद के बारे में बताने लगा तब संत श्री प्रेमानंद जी महाराज नाराज दिखे और उन्होंने कहा कि हम अपने भक्तों से कुछ नहीं लेते और हम यहां भगवत मार्ग और जीवन सुधारने के लिए बैठे हैं ना कि किसी का परिचय जानने के लिए मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या है। मैं अपने भक्तों से कुछ भी लेने का इच्छुक नहीं हूं।

हम तुम्हे सुनाने के लिए बैठे है

आदरणीय प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा व्यक्ति को समझाते हुए बताते हैं कि हम जहां बैठे हैं सुनने के लिए नहीं बैठे हैं। महाराज जी ने कहा कि हम जहां बैठे हैं हम वहां लोगों को मार्गदर्शन दे रहे हैं और बताते हैं कि तुम्हारा मंगल कैसे हो..तुम्हारी उन्नति कैसे हो.. तुम इससे भी आगे कैसे बढ़ो.. तुम्हारा अमंगल न होने पाए.. तुम्हारा नाश न हो यह सब बताने के लिए मैं यहां बैठा हूं। फिर उन्होंने कहा कि चुनरी माला चढ़ाने से और पद बताने से यहां भीड़ लगने लगेगी।

इसीलिए हमने यहां ऐसा शासन लागू किया है कि किसी से कोई चुनरी माला नहीं..किसी से कोई परिचय नहीं। उन्होंने कहा कि आप हमारे प्रभु का परिचय जानने के लिए आते हैं तो मैं यहां बैठा हूं।

आप क्या हो हमें इसकी जरूरत नहीं

आवेग में आते हुए संत श्री प्रेमानंद जी महाराज ने व्यक्ति को समझाते हुए कहा कि आप इस मार्ग में आओ तो भागवत प्रवचन सुनने आओ ना कि तुम क्या हो कैसे हो यह बताने आओ। भगवान से जुडो और आप क्या हो इसकी हमें कोई जरूरत नहीं है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें