प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 35 से 40 लोगों की मौत,मृतकों के परिवार को मिलेंगे 25 लाख,आखिर कैसे हुआ हादसा!
Mahakumbh Accident: महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार देर रात मची भगदड़ में 35 से 40 लोगों की मौत हो गई। बुधवार शाम यूपी सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की, इनमें से 25 की पहचान हो गई है, मृतकों में यूपी के 19, कर्नाटक के 4, गुजरात और असम के 1-1 श्रद्धालु …

Mahakumbh Accident: महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार देर रात मची भगदड़ में 35 से 40 लोगों की मौत हो गई। बुधवार शाम यूपी सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की, इनमें से 25 की पहचान हो गई है, मृतकों में यूपी के 19, कर्नाटक के 4, गुजरात और असम के 1-1 श्रद्धालु शामिल हैं। मेला प्रशासन के मुताबिक घाट पर कुछ बैरिकेड्स टूट गए थे, जिसकी वजह से कुछ लोग जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की वजह से 13 अखाड़ों ने सुबह की बजाय शाम को अमृत स्नान किया। मौनी अमावस्या पर रात 8 बजे तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 27.58 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।
भगदड़ की संभावित वजह: अमृत स्नान की वजह से ज्यादातर पांटून पुल बंद थे। इसकी वजह से संगम पर लाखों की भीड़ जुट गई। कुछ लोग बैरिकेड्स में फंसकर गिर गए, जिससे भगदड़ मच गई। संगम नोज पर जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था।
ऐसे में जब भगदड़ मची तो लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। प्रयागराज के सभी एंट्री प्वाइंट बंद: भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 8 एंट्री प्वाइंट (भदोही, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और मिर्जापुर बॉर्डर) बंद कर दिए गए हैं।
पूरे मेला क्षेत्र को 4 फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। सभी वाहनों के पास रद्द कर दिए गए हैं। यानी मेले में एक भी वाहन नहीं चलेगा। मेले में किसी भी तरह का वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं रहेगा। प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार और बुधवार
की मध्य रात्रि को संगम तट पर मची भगदड़ में 35 से 40 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के 17 घंटे बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की। शाम 6.30 बजे मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण ने 3 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 25 शवों की पहचान हो गई है।
उन्होंने बताया कि भगदड़ में मरने वालों में सबसे ज्यादा 19 यूपी, 4 कर्नाटक, 1-1 गुजरात और असम के हैं। उन्होंने कहा- घाट पर कुछ बैरिकेड्स टूट गए थे, जिसकी वजह से कुछ लोग जमीन पर सो रहे कुछ श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गए।
JJMR Site Free Rcherge: jio Airtel,VI,BSNL सभी यूजर्स को मिल रहा है मुफ्त रिचार्ज,आप भी उठा लें लाभ
इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि मेले में कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं रहेगा। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा- महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को वापस भेजने का काम किया जा रहा है। अभी सवाल न पूछें। वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।