प्रयागराज महाकुंभ का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल,नीचे गिरे महिलाएं लोगों ने कुचला वीडियो वायरल!
Mahakumbh Accident Video: प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार रात भगदड़ मच गई। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले हुए इस हादसे में 20 लोगों की जान चली गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि सरकार मरे हुए लोगों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है। प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा …

Mahakumbh Accident Video: प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार रात भगदड़ मच गई। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले हुए इस हादसे में 20 लोगों की जान चली गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि सरकार मरे हुए लोगों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है।
भगदड़ मचने पर कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं। लोग उन्हें कुचलते हुए चले गए। जब भीड़ छंट गई तो लोग शवों के बीच अपनों को तलाशते रहे। चारों तरफ रोने-चीखने की आवाजें आ रही थीं।
अमृत स्नान से पहले ज्यादातर पंटून पुल बंद थे। ऐसे में लोग जान बचाने के लिए पुल से कूदने लगे। काफी मशक्कत के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कई मृतकों के शव जमीन पर ही पड़े रहे।
JJMR Site Free Rcherge: jio Airtel,VI,BSNL सभी यूजर्स को मिल रहा है मुफ्त रिचार्ज,आप भी उठा लें लाभ