PM aawas yojana: मुख्यकार्यपालन अधिकारी रीवा के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सुरक्षा बैठक 25 फरवरी को की गई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रीवा और मऊगंज जिले के वर्ष 2024 -25 के अतिरिक्त लक्ष्य 32 हजार 603 में से 7289 जिसका (22.36) को स्वीकृति दी गई है। साथ ही सभी जनपद पंचायत को लक्ष्य 28 फरवरी तक सत प्रतिशत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिय निर्देश

आवास प्लसस 2.0 के सर्वे हेतु जनपद पंचायत समस्तम को 15 मार्च 2025 तक संपूर्ण सर्वे पूर्ण कर पंचायत स्तिर सर्वे पूर्ण का प्रमाण-पत्र मंगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
आगामी सप्तातह में सभी जनपद पंचायतों में ग्राम पंचायतवार समीक्षा बैठक आयोजित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक तिथि 01 दिन पूर्व सूचना दी जावेगी।
4- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समग्र सींडिग में 1 सप्ताह में मऊगंज जिले की जनपद पंचायतों की प्रगति कम है। आगामी दिवस में समग्र सींडिग की प्रगति बढाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद पंचायतों में समग्र सीडिग की प्रगति 80 प्रतिशत से कम है उन पंचायतों के GRS के माह फरवरी -2025 का वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया गया।
5- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 के सर्वे के साथ-साथ समग्र सींडिग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण रीवा एवं मऊगंज जिले की जनपद पंचातयों में वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक 6989 अपूर्ण आवासों में से 1023 तृतीय किश्त प्राप्त हितग्राहियों के आवास 28-02-25 तक पूर्ण करने एवं 31 मार्च शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य 9941 के विरूद्ध 80 प्रतिशत द्वितीय किश्श 60 प्रतिशत तृतीय किश्तृ एवं 50 प्रतिशत पूर्णता किए जाने के निर्देश दिए गए।

पीएम आवास योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

पीएम आवास योजना की लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in खोलें।

अब मेन्यू बार में दिख रहे ऑप्शन में से Awassoft के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में भी कुछ ऑप्शन दिखेंगे, उन सभी में से Reports के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब दिख रहे कुछ सेक्शन में से H. Social Audit Reports के ऑप्शन पर पहुँचें और Beneficiary Details for Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अपना राज्य चुनें, अपना जिला चुनें, अपना ब्लॉक या गांव चुनें और स्कीम में प्रधानमंत्री आवास योजना चुनें, फिर कैप्चा कोड डालें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

लाभार्थी सूची खुल जाएगी, आप उसमें मौजूद कई नामों में से अपना नाम चेक कर सकेंगे।

इन लोगों का नाम PM आवास योजना में आता है

जिस तरह भारत सरकार ने अन्य योजनाओं के लिए नियम और शर्तें बनाई हैं, उसी तरह इस योजना के लिए भी कुछ शर्तें तय की गई हैं, केवल वही नागरिक उन नियमों और शर्तों को पूरा करते हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं, उनका नाम सूची में जारी किया जाता है। भारत सरकार ने यह योजना केवल कच्चे घरों में रहने वाले नागरिकों के लिए शुरू की है, और केवल ऐसे नागरिकों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।