Ayushmancard benefits: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर हुआ ये बड़ा बदलाव
Ayushmancard benefits: 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए …

Ayushmancard benefits: 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर देना सुनिश्चित किया है।
Ayushmancard benefits:ये आदेश हुए जारी
इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इससे वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे बुजुर्गों को आर्थिक चिंताओं से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ एवं सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी। आयुष्मान योजना के नए प्रावधान 29 अक्टूबर 2024 से लागू हो गए हैं। आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर ही योजना के लिए पात्रता निर्धारित की जाएगी। पंजीयन के लिए आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी की आवश्यकता होगी।
योजना में पात्र वरिष्ठ नागरिकों को नया यूनिक कार्ड जारी किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही इस योजना के अंतर्गत आते हैं, उन्हें अपने लिए 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगा, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं करेंगे।
70 साल से अधिक बालो को भी लाभ: Ayushmancard benefits
योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये तक का वार्षिक कवरेज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं और केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना या इस योजना में से किसी एक को चुन सकते हैं।
योजना का चयन करने का विकल्प केवल एक बार दिया जाएगा। योजना में स्पष्ट किया गया है कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के पात्र होंगे। जिला अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।