Prabhat Jha Death: मध्य प्रदेश की वरिष्ठ दिग्गज नेता प्रभात झा का आज सुबह दिल्ली में निधन हुआ है, 70 साल के थे बीते 1 महीने से दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था, 26 जुलाई की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली इस खबर के बाद राजनीति गलियारों में मातम पसरा है। Prabhat Jha अस्पताल में हुई है वह मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रहे थे और पार्टी के राज्यसभा सांसद भी रहे। उन्होंने गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली उनके दो बेटे हैं। वह मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिला के कोरियाही गांव के रहने वाले हैं।
Prabhat Jha को भाजपा के उन नेताओं में शुमार किया जाता था, जिनकी बौद्धिक जगत में साख रही अगला है। वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं,Prabhat Jha शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी रहें है। बीजेपी के प्रवक्ता हितेश वाजपेई में उनके निधन की पुष्टि की है Prabhat Jha जून के आखिर में ही एयर लिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और प्रदेश भाजपा के महासचिव हितानंद शर्मा उनका हाल जानने भोपाल के अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो गुरुग्राम लाया गया था।
Prabhat Jha का ग्वालियर-चंबल में बड़ा था कद
Prabhat Jha बीजेपी के एक दिग्गज व अनुभवी नेता रहे हैं प्रभात झा की गिनती ग्वालियर संभाल के सदाबहार भाजपा नेताओं में की जाती है वह अपनी पार्टी की तरफ से दो बार राज्यपाल राज्यसभा सांसद चुने गए थे। बिहार से होने के बावजूद प्रभात झा मध्य प्रदेश के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते थे।
एयर एंबुलेंस से लाया गया था दिल्ली
बीजेपी नेता के अनुसार 29 जून को प्रभात झा को न्यूरोलॉजिकल परेशानियों के चलते भोपाल से दिल्ली के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए लाया गया था। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां उनका रूटीन ट्रीटमेंट भी मेदांता में ही चलता है।
उनका हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हितानंद शर्मा बंसल भी अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन उनकी तबियत में कोई भी सुधार नही हुआ था।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा “भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
CM ने आगे लिखा शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें मध्यप्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमे प्रेरित करेगी, आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
प्रभात झा के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शोक जताया है उन्होंने कहा “भाजपा वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!..उन्होंने आगे कहा “प्रभात जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन संगठन के लिए समर्पित कर दिया। मध्य प्रदेश संगठन के विस्तार एवं उसको सुदृण बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। समय समय पर मुझे उनका मार्गदर्शन एवं स्नेह मिलता रहा है, उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, उनको भावभीनी श्रद्धांजलि।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
बीजेपी ने प्रभात झा के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार बिहार में उनके पैतृक गांव में होगा उन्हें विशेष विमान से आज शाम ले बिहार के सीतामढ़ी ले जाया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभा चुके प्रभात झा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया।
उनकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए बिहार या मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा, उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित बीजेपी के नेताओं ने शोक प्रकट किया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा