विवादों में घिरे मंत्री विजय शाह: कर्नल सोफिया पर दिए बयान से मचा बवाल
मंत्री विजय शाह के बयान से देश की पहली मुस्लिम महिला कर्नल पर टिप्पणी कर मचा विवाद, माफी मांगकर खुद को बताया सैनिक परिवार से जुड़ा, सोशल मीडिया पर बवाल

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने देश की पहली महिला मुस्लिम कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक भड़काऊ बयान दे दिया। यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और यूजर्स ने मंत्री को जमकर आड़े हाथों लिया। बयान के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें भाजपा संगठन द्वारा भोपाल तलब कर लिया गया।
भोपाल में मंत्री विजय शाह की संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से बंद कमरे में बातचीत हुई। माना जा रहा है कि पार्टी ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है, जिससे मंत्री पर दबाव बढ़ गया।
माफी मांगते हुए बोले—कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं
विवाद गहराने पर विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, "अगर मेरे बयान से किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को ठेस पहुंची है, तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं और मेरा खुद का परिवार भी सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है।"
क्या था विवादित बयान
विजय शाह ने महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "उन्होंने (आतंकियों) कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन को उनके घर भेजा। हमारे समाज की बहनों को विधवा किया गया, तो उनकी समाज की बहन जाकर उन्हें नंगा करके छोड़ेगी।
इस टिप्पणी को असंवेदनशील और जातीय आधार पर भड़काऊ मानते हुए कई वर्गों ने तीव्र आलोचना की।
सोशल मीडिया पर बवाल, राजनीतिक हलकों में हलचल
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली। कई लोगों ने इसे सेना की गरिमा और महिला सैन्य अधिकारियों के सम्मान के खिलाफ बताया। विपक्षी दलों ने भी इस बयान को लेकर सरकार पर हमला बोला।