कांग्रेस लगातार जनता तक यह संदेश पहुंचा रही है कि उसका अधिकार सत्ता सरकार छीन लेगी यहां तक कि चुनाव नहीं होंगे, हालांकि बीजेपी सरकार लगातार इन सवालों को सिरे से खारिज करते हुए दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक का हवाला देते रही है। वो बात अलग है कि किसी भी सरकार में गरीब और आम जनता घिसती और पिसती रही है। जिसका उदाहरण मिलते रहते है। कांग्रेस के पूर्व नेता विपक्ष अजय सिंह राहुल ने एक बार फिर इन्हीं सवालों को जनता के प्रति जीवित किया है। दरअसल, सरकारी नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया इस दौरान अजय सिंह राहुल ने अपना डर बतौर बयान में साझा किया

नहीं होगा चुनाव खत्म होगा जनता का अधिकार




कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार लोकतंत्र को खतरे में बता रहे हैं। भाजपा पर लगातार इन सवालों से हमला करते रहे है। आपको बता दे भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक (democracy) देश है। अमेरिका जैसे देश भारत को ऐसे ही परिभाषित करता है। ऐसे में अजय सिंह राहुल ने कहां " अगर हम भी मौन रहे तो कोई बोलने वाला नहीं रहेगा। फिर न तो चुनाव होगा, न किसी को कोई अधिकार रहेगा, न संविधान रहेगा। उन्होंने अपना यह बयान सोशल मीडिया के X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया है.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर INDIA गठबंधन की चेयरपर्सन, त्याग और संघर्ष की प्रतीक आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं जननायक श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ ईडी के माध्यम से दुर्भावनापूर्ण चार्जशीट दाखिल की गई है। इस तानाशाही और बदले की राजनीति के खिलाफ, जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के नेतृत्व में आज सीधी कलेक्ट्रेट में महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।