नया साल होगा किसानों के लिए बेहद खास,अब 42,000 रुपए हो जाएगी PM Kisan Yojana की धनराशि!
PM kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर किसान थोड़ा जागरूक हो जाएं तो उनके खाते में 6000 रुपये नहीं बल्कि सालाना 42000 रुपये जमा हो सकते हैं। हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जो पहले पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होंगे। इसे …

PM kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर किसान थोड़ा जागरूक हो जाएं तो उनके खाते में 6000 रुपये नहीं बल्कि सालाना 42000 रुपये जमा हो सकते हैं। हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जो पहले पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होंगे।
आपको बता दें कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को मानधन किसान योजना की सुविधा का लाभ भी देती है। जिन किसानों ने इसमें आवेदन किया है। ऐसे किसानों को मानधन योजना के 36000 रुपये के साथ पीएम किसान निधि के 6000 रुपये सालाना मिलेंगे। यानी सरकार उनके खाते में पूरे 42000 रुपये जमा करेगी।
खाते में सालाना जमा होंगे 42000 रुपये
आपको बता दें कि मानधन योजना का लाभ सिर्फ वही किसान उठा सकते हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं। साथ ही उनका ईकेवाईसी पहले से हो चुका है। पीएम किसान निधि के रजिस्ट्रेशन पर ही आप इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है।
प्रधानमंत्री मानधन योजना में आपको 55 से 200 रुपए प्रति माह तक निवेश करना होगा। अगर आप 30 वर्ष की आयु में निवेश करते हैं तो आपको 110 रुपए और 40 वर्ष की आयु में 200 रुपए निवेश करने होंगे। जिसके बाद जैसे ही लाभार्थी किसान की आयु 60 वर्ष होगी, उसे योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यानी ऐसे किसानों को सरकार की ओर से उनके खाते में 6000+36000=42000 रुपए मिलेंगे।
हर महीने करने होंगे 55 रुपए निवेश
दरअसल, सरकार ने छोटी जोत वाले किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक योजना चलाई है। जिसके तहत सरकार की ओर से किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। लेकिन उन्हीं किसानों के लिए सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना नाम से एक और योजना चलाई है।
इसका लाभ उठाने के लिए संबंधित किसान को 55 रुपए प्रति माह निवेश करना होता है। इसके लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पीएम किसान निधि के फॉर्म पर
मानधन योजना का विकल्प है। जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल हो जाती है, उसे पीएम किसान निधि के तहत 3000 रुपये प्रति माह पेंशन भी मिलती है। यानी सालाना 36000 रुपये।