PM आवास योजना 2.0| नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत 10 लाख आवास बनाने की प्लानिंग कर रहा है। इस स्कीम का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा जिन्हें किसी अन्य वजह से अब तक आवास का लाभ नहीं मिला है

किसको मिलेगा योजना का लाभ

नगरी विकास एवं आवास विभाग के द्वारा मैदानी अमले को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। पीएम आवास योजना शहरी 2.0 में विशेष वर्गों की प्राथमिकता देने का फैसला लिया गया है। जिनमें से पीएम स्वनिधि योजना, भवन निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीएम विश्वकर्म योजना के कारीगर सफाई कर्मी एवं झुकी बस्ती में रहने वाले परिवार को शामिल किया गया है। राज्य में पीएम आवास योजना शहरी में अब तक 8 लाख 25000 जरूरतमंदों को आवास निर्माण कराया जा चुका है।

अब तक जारी की गई इतनी राशि

प्रदेश में पीएम आवास योजना के पहले चरण में 9 लाख 45 हजार आवास स्वीकृत किए गए, स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए केंद्रांस और राज्यांश की अनुदान राशि 19,700 करोड रुपए एवं क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (CLSS) घटक के लिए ब्याज अनुदान के रूप में 3, 900 करोड रुपए, इस प्रकार कूल राशि 23 हज़ार 600 करोड़ रूपेश स्वीकृत किए जा चुके हैं हितग्राहियों को अब तक 22 हजार 800 करोड रुपए की राशि दी जा चुकी है

इन जिलों में बनेंगे इतने आवास लिस्ट हुई जारी

श्योपुर जिले के लिए 7561 आवास स्वीकृत किए गए हैं, शिवपुरी के लिए 5154, उमरिया के लिए 4092, शहडोल के लिए 2591, अशोकनगर के लिए 2294, गुना के लिए 2084, सिंगरौली के लिए 1895, डिंडोरी के लिए 1532, अनूपपुर के लिए 1522, सीधी के लिए 1042, मंडला के लिए 903, मुरैना के लिए 695, विदिशा के लिए 448, बालाघाट के लिए 401, ग्वालियर के लिए 266, छिंदवाड़ा के लिए 202, नरसिंहपुर के लिए 158, सिवनी के लिए 117, दतिया के लिए 110, जबलपुर के लिए 42 और रायसेन जिले के लिए 29 पीएम (पक्के) आवास स्वीकृत किए गए हैं।