प्रधानमंत्री आवास योजना (PM aawas yojana) के नए लाभार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पुरानी पात्रता शर्तों में बदलाव किए हैं. इसके अंतर्गत जिन परिवारों के पास फ्रिज और घर में लैंडलाइन की व्यवस्था होगी। उन्हें पीएम आवास योजना में शामिल किया जाएगा
PM आवास योजना के नए शर्तों में बदलाव किया गया है। अमर उजाला के अनुसार वाराणसी सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शनिवार को विकास भवन में बताया अगर किसी के पास बाईक है तो उसे पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा
CDO ने बताया कि नियम और शर्त में कुछ बदलाव किए गए है. ऐसे परिवार जिनके पास फ्रिज होगा घर में लैंडलाइन फोन की सुविधा होगी, उन्हें पीएम आवास योजना में शामिल किया जाएगा, ऐसे किसान परिवार जिनके पास दो या उससे अधिक फसल वाले मौसम के लिए 5 एकड़ या फ़िर उससे अधिक ज़मीन होगी, उन्हें भी पीएम आवास योजना में शामिल किया जाएगा। अगर गरीब परिवार का सदस्य 14 हजार रूपए महीने कमाता हैं तो उसे भी लाभ दिया जाएगा
PM आवास योजना में यह लोग पात्रता सूची में नहीं होंगे शामिल
3/4 पहिया वाहन।
3/4 पहिया कृषि उपकरण।
50 हजार से अधिक लोन सीमा किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले कार्ड धारक।
ऐसे परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
परिवार में किसी सदस्य की आय 15 हजार से अधिक प्रतिमाह हो।
टैक्स देने वाले परिवार।
GST जमा करने वाले परिवार।
जिनके पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि हो।
कब जारी होगी PM आवास योजना की लिस्ट?
PM आवास योजना को लेकर केंद्र सरकार ने हालही में ऐलान किया था। जिसके मुताबिक 2024 तक सभी गरीब परिवारों को मोदी सरकार घर उपलब्ध करवाएगी. घोषणा के मुताबिक जल्द ही PM आवास योजना की लिस्ट जारी हो सकती है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा