Petrol Diesel price: नए साल से रिकॅार्ड 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार ने निकाला खास तोड़!
Petrol Diesel Price: अगर आप भी महंगा पेट्रोल डीजल खरीदकर तंग आ चुके हैं तो यह खबर आपको थोड़ी राहत जरूर दे सकती है। क्योंकि सरकार ने अब महंगे पेट्रोल डीजल का तोड़ निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि नए साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड कमी देखने को मिलेगी। …

Petrol Diesel Price: अगर आप भी महंगा पेट्रोल डीजल खरीदकर तंग आ चुके हैं तो यह खबर आपको थोड़ी राहत जरूर दे सकती है। क्योंकि सरकार ने अब महंगे पेट्रोल डीजल का तोड़ निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि नए साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड कमी देखने को मिलेगी।
क्योंकि सरकार ने देश में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल-डीजल को बाजार में लाने की योजना बनाई है। जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगाम लगेगी। इतना ही नहीं देश को महंगे पेट्रोल और डीजल से भी काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।
ये ईंधन भी हैं तैयार होगा इस्तेमाल
पिछले साल ही टोयोटा कंपनी ने देश में फ्लेक्स फ्यूल कार लॉन्च की है। इस कार को खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया है। अब लोग मानने लगे हैं कि बहुत जल्द देश में फ्लेक्स फ्यूल वाहनों का बाजार होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
जिससे पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता काफी हद तक खत्म हो जाएगी। क्योंकि सरकार आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए कई उपाय सुझा रही है। कच्चे तेल पर होगी बचत
एक आंकड़े के मुताबिक देश का काफी पैसा कच्चे तेल के आयात पर खर्च होता है। अगर सरकार की योजना के मुताबिक पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाए तो कच्चे तेल की कीमत में करीब इतने ही फीसदी की कमी आएगी।
इससे जहां सरकार को फायदा होने वाला है, वहीं आम आदमी की जेब को भी काफी राहत मिलेगी। सरकार को इथेनॉल मिलाने से पेट्रोल और डीजल की कीमत में इतने ही फीसदी की कमी आने की उम्मीद है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की समीक्षा की जा रही है। उम्मीद है कि मार्च 2025 तक इसे बाजार में उतार दिया जाएगा।