मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इसी कड़ी में प्रदेश के सतना जिले में दर्दनाक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार यहां दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हुई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं सभी महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे

दरअसल, देर रात सतना चित्रकूट मार्ग में कोठी और मझगवा थाने इलाके की सीमा में बोलेरो और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई इस हादसे में पिकअप वाहन पलट गया हादसा इतना गंभीर था कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इसमें मां और बेटे और उनके नाना शामिल है

जानकारी के अनुसार बड़े हनुमान जी मंदिर के पास हुए हादसे के बाद गाड़ी में रखा सभी सामान इधर-उधर बिखर गया. जिससे रोड पर लंबा जाम लग गया हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कोठी और मझगवां थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया। वही घायलों को भी एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं रास्ता सुचारू करने के लिए जेसीबी की सहायता से सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन को हटाया गया फिलहाल दोनों थानों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rewa News: कुंभ स्नान के लिए रीवा में 10 किलोमीटर का लगा भयंकर जाम, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कोलकाता के श्रद्धालु यूपी-एमपी सीमा पर फंसे

रीवा में लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम

कुंभ स्नान के लिए रीवा के चाकघाट में शनिवार से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी इसी बीच आज रविवार को करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. जानकारी दी गई है कि रायपुर कर्चुलियान से लेकर चाकघाट गंगेव में कतारों से गाड़ियां खड़ी है जिसमें मुख्य रूप से तेलंगाना हैदराबाद राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात के श्रद्धालु शामिल है वही जनप्रतिनिधियों के द्वारा खिचड़ी की व्यवस्थाएं की गई है