MP में बड़ा हादसा JK सीमेंट प्लांट की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत 30 से अधिक घायल,राहत बचाव कार्य जारी
Panna JK Cement Plant Accident: पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मचान (माल) गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, …

Panna JK Cement Plant Accident: पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मचान (माल) गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई मजदूरों को इलाज के लिए कटनी रेफर किया गया है।
इन्वेस्टर समिट से चमकेगी राजधानी भोपाल,अम्बानी अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों का लगेगा तांता,MP News
राहत और बचाव कार्य जारी
एएसपी आरती सिंह ने बताया कि मौके पर राहत कार्य जारी है। कई घायल मजदूरों को पास के कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मलबे में दबे कई मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
फैक्ट्री में प्रवेश पर रोक
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने फैक्ट्री के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई हैं। हालांकि, हादसे में हुए नुकसान और घायल मजदूरों की सही संख्या की प्रशासनिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
प्रशासन दुर्घटना की जांच में जुटा
प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना कैसे हुई, इसके कारणों का जल्द से जल्द पता लगा लिया जाएगा।