New Rule 1 September: आज के वक्त में आधार कार्ड, ऑनलाइन UPI पेमेंट, गूगल हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में अगर इनके नियमों में कुछ बदलाव होता है, तो बतौर मोबाइल यूजर्स हमें जानकारी होनी चाहिए।
New Rule 1 September आधार कार्ड,गूगल और मैसेजिंग-कॉलिंग के नियमों में बदलाव हो रहा है। इसका सीधा असर मोबाइल यूजर्स पर पड़ने वाला है। ऐसे में आपको इन बदलाव की जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप समय पर अपने काम पूरे कर पाएंगे। जिन नियमों में बदलाव हो रहा है, उसमें Google Play store पॉलिसी, NPCI, UIDAI और TRAI के नियम शामिल हैं।
फ्री आधार कार्ड अपडेट
आज के समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI की तरफ से मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे 14 सितंबर से पहले फ्री में अपडेट कर सकते हैं।
हालांकि फ्री आधार कार्ड अपडेट My Aadhaar पोर्टल से होगा। अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार अपडेट करते हैं, तो आपको सर्विस चार्ज के तौर पर 50 रुपये देने होंगे। यूजर्स फ्री आधार अपेडट की सुविधा का लुत्फ केवल ऑनलाइन मोड में उठा सकते हैं।
मैसेज और OTP मिलने में होगी देरी
TRAI 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं, इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल वोडाफोन आइडिया जिओ और बीएसएनएल को अन रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को पहचान करके ब्लॉक करना होगा। इसके लिए 30 सितंबर 2024 डेड लाइन दी गई है। 1 सितंबर से कुछ मोबाइल यूजर्स को बैंकिंग कॉल मैसेज और ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है, ट्राई में इन यूआरएल ओट लिंक या कॉल बैंक नंबर वाले मैसेज को ब्लॉक करने के निर्देश भी दिए हैं।
ऐसे में अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग या फिर ओटीपी बेस्ड पेमेंट या डिलीवरी करते हैं, तो आपको ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है, ऐसे में आपको ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कामकाज में दिक्कत पैदा हो सकती है।
गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप होंगे बाहर
गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी को 1 सितंबर 2024 से लागू किया जा रहा है इसका सीधा असर आम यूजर पर देखने को मिलेगा गूगल का कहना है कि 1 सितंबर से गूगल अपने प्ले स्टोर से हजारों अप की छुट्टी करने वाला है जो लो क्वालिटी एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, गूगल का कहना है की क्वालिटी कंट्रोल की ओर से ऐसे सभी एप्स को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।गूगल का मानना है कि ये ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं।
ऐसे में गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर से ऐसे सभी ऐप्स को हटाने का निर्देश दिया गया है। इससे दुनियाभर में एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। गूगल का कहना है कि उसकी तरफ से यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मद्देनजर ऐसा निर्णय किया गया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा