सरकारी स्कीम

रक्षाबंधन और दिवाली पर नहीं मिलेगा इन लाड़ली बहनों को उपहार, जानिए कब से शुरू होंगे योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

Share With Others

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को 25 महीने पूरे हो चुके है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षाबंधन और दिवाली को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने 2028 में इस योजना की राशि 3000 कर देने का वचन दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि घोषणा पत्र 5 वर्षों में पूरा करना होता है। वही रक्षाबंधन में प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख पात्र हितग्राहियों को 1250 और 250 उपहार के रूप में दिया जाएगा, जिसके बाद दिवाली 2025 से योजना की राशि 1500 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी

2028 में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हमारी सरकार के घोषणा पत्रों को पूरा करने के लिए 5 साल होते हैं। हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। 2028 तक मध्य प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख पात्र हितग्राही महिलाओं को लाडली बहना योजना के माध्यम से₹3000 हर महीने देने को सुनिश्चित किया है। यानी कि लाड़ली बहनों को 3 हजार पाने के लिए ढाई साल का इंतजार करना होगा।

रक्षाबंधन और दीवाली पर लाड़ली बहनों को उपहार

इंदौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने रक्षाबंधन और दिवाली को लेकर अपनी प्लानिंग लाडली बहनों को बताई है। उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन पर प्रदेश की सभी बहनों के खाते में ₹250 उपहार के रूप में दिए जाएंगे। इसके बाद दीपावली से इस योजना की राशि ₹1250 से बढ़ाकर ₹1500 कर दीजाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन महिलाएं के नाम कटने हुए शुरू, कब होंगे आवेदन

लाडली बहना योजना को लेकर कुछ नियम और शर्तें बनाई गई हैं जैसे की 21 वर्ष से 60 वर्ष की लाड़ली बहने इस योजना का लाभ ले पाएगी, ऐसे में जो महिलाएं 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकी है अथवा लाडली बहना योजना के नियम और शर्त को पूरा नहीं करती उन्हें इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा। और वह रक्षाबंधन पर मिलने वाले उपहार से वंचित हो जाएगी, वही लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन की ताक में बैठी लाखों महिलाओं के लिए सीएम मोहन यादव ने किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया है।

इन शर्तों पर मिलेंगे हर महीने 3000

  1. महिला मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  2. जन्म 1 जनवरी 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 से पहले हुआ हो।
  3. विवाहित हो (विधवा, तलाकशुदा, और परित्यक्ता महिलाएं भी शामिल हैं।)
  4. परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा न हो।
  5. महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो।
  6. परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के किसी विभाग में नौकरी न करता हो।
  7. परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र या राज्य सरकार की किसी योजना से हर महीने 1,250 रुपए या उससे ज्यादा न पाता हो।
  8. महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सांसद, विधायक या स्थानीय निकाय का जनप्रतिनिधि न हो।
  9. महिला या उसके परिवार के पास संयुक्त रूप से पांच एकड़ से ज्यादा जमीन न हो।
  10. महिला या उसके परिवार के पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) न हो।
कब लॉन्च हुई थी लाड़ली बहना योजना?

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना 1 मार्च 2023 से लांच हुई थी। तब सरकार के द्वारा ₹1000 पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में जमा किए जाते थे। वर्तमान में लाडली बहना योजना की किस्त 1250 रुपए है। इस योजना में कुल एक करोड़ 27 लाख महिलाएं पात्र मानी गई हैं। हर महीने का खर्च 1587 करोड़ रुपए
योजना पर सालाना खर्च 19 हजार 50 करोड़ रुपए आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *