New Railway Station: विंध्य के इस जिले को मिली बड़ी सौगात,बनेगा वर्ल्ड क्लास नया रेलवे स्टेशन,जानिए क्या? होगा मॉडल कब से होगा चालू0

New Railway Station: विंध्य को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है,₹272 करोड़ की लागत से व्यंकटेश मंदिर की प्रतिकृति पर बनाया जाएगा। मुंबई हावड़ा प्रमुख रेल मार्ग पर स्थित वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण में कानूनी बाधा दूर हो चुकी है, जल्द ही यह सौगात विंध्य के इस जिले को मिलने वाली है।

आपको बता दें कि मुंबई-हावड़ा प्रमुख रेल मार्ग पर स्थित वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण में आई कानूनी बाधा दूर होते ही पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने 265.32 करोड़ के प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल दे दिया है, गति शक्ति की निगरानी में वर्क आर्डर कोलकाता की मेसर्स श्याम त्रिवेणी से मिला,आइए विस्तार से पढ़ते है।

कांस्ट्रक्शन्स को सूत्रों ने बताया कि विभागीय औपचारिकताएं पूरी होने में लगभग एक महीने लगेंगे, उल्लेखनीय है, पिछले साल की पहली अक्टूबर को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के लिए वर्चुअली लोकार्पण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया था।

अमृत भारत स्टेशन योजना के जरिए बनेगा New Railway Station

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सतना में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण वेंकटेश मंदिर की प्रतिकृति पर किया जाएगा। यह एकीकृत पुनर विकास प्रोजेक्ट है प्रदेश में ऐसे 80 स्टेशन बने हैं इन्हीं में विंध्य के सतना रीवा, मैहर, सिंगरौली और बरगवां शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

New Railway Station का कैसा होगा स्ट्रक्चर

New Railway Station एकीकृत पुनर्विकास प्रोजेक्ट है इसके लिए रेलवे ने ₹272 करोड़ की राशि मंजूर की है। और डिटेल कार्य प्रगति पर है,मिली जानकारी के अनुसार दूसरी मंजिल में 2286 सैम पर रूफ प्लाजा होगा। New Railway Station में 25 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। 2 नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी।

New Railway Station में 3373 वर्ग मीटर पर वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित किया जा सकता है। स्टेशन के पास 6.86 एकड़ व्यावसायिक भूमि प्रस्तावित की गई है। कुल एरिया 79017 वर्ग मीटर होगा, इसके 4.2 एकड़ और 2.66 एकड़ के 2 पार्ट होंगे। स्टेशन के पिछले हिस्से में बस-वे होगा, जिससे आकर्षक लगे।

वेटिंग एरिया दूसरी मंजिल में होगा

रुफ प्लाजा के ऊपर (2720 व.मी.)सभी प्लेटफार्म में (20808.5 व.मी.)पार्किंग: 30 हजार 900 व.मी. की पार्किंग में 1300 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी, फुट ओवर ब्रिज आवागमन के लिए 6-6 मीटर चौड़े 2 FOB होंगे।

AC प्रतीक्षालय (पुरुष) 111.32 सैमरुफ प्लाजा: 2286 सैमएसी प्रतीक्षालय (महिला): 94.38 व.मी.VIP वेटिंग लाउंज: 108.9 सैमएक्जीक्यूटिव VIP वेटिंग लाउंज: 54.05 सैमएक्जीक्यूटिव वीआईपी वेटिंग लाउंज: 37.1 व.मी।

New Railway Station अगले 50 सालों की तैयारी

New Railway Station को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में तैयार किया जाएगा। आगमी 50 साल के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हैं व्यस्था की जाएगी। मुम्बई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर स्थित सतना स्टेशन में अभी प्रतिदिन पैसेंजर मूवमेंट लगभग 10 हजार 150 है।

उन्होंने अनुमान के आधार पर कहा कि साल 2071-72 की स्थिति में यही ट्रैफिक प्रतिदिन के मान से बढकर 54 हजार 662 हो जाएगा। देश में ऐसे ही और भी रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। जिस पर काम जारी है।

जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर और सतना रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लॉस बनाने के लिए रेलवे में लगभग 500 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है। वर्तमान में सतना स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 10 हजार 150 मूवमेंट होता है, जो कि आगामी वर्षों में बढ़कर 54 हजार 662 होने का अनुमान है।

महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय ने बताया कि भविष्य के 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सतना स्टेशन में मॉल, शॉप, रेस्टोरेंट, 5 स्टार होटल और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

पश्चिमी मध्य रेलवे जोन की महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय ने सतना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां नए निर्माण कार्यों की योजना पर चर्चा हुई, इसके बाद इस स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। New Railway Station

Spread the love

Leave a Comment