इस पुलिसवाले के जज्बे को सलाम..युद्ध में शामिल होने के लिए DGP को लिखा पत्र, लेटर हुआ वायरल
पाकिस्तान के द्वारा शनिवार सुबह फिर जम्मू कश्मीर, राजस्थान ,पंजाब ,हरियाणा और गुजरात में हमला किया है। राजौरी, पूंछ और जम्मू में भी गोलाबारी की गई है राजौरी के प्रशासनिक अवसर सहित पांच लोगों की गोलाबारी में मृत्यु हो गई है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू में भी हवाई हमले जारी है. कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई है. पाकिस्तान बॉर्डर से लगे श्रीनगर और हनुमानगढ़ जिले में रेड अलर्ट घोषित है. चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है।
भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के द्वारा आज सुबह 10:30 बजे एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है. इससे पहले शुक्रवार की रात 7:45 से रात 10:57 के बीच पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर राजस्थान पंजाब और गुजरात के 26 शहरों में 500 से अधिक ड्रोन दागे हैं। इस हमले को इंडियन आर्मी ने ना काम कर दिया है।
पाकिस्तान का ऐसा दावा है कि उसने उधमपुर ,पठानकोट ,आदमपुर ,सूरतगढ़ और सिरसा एयरफील्ड पर भी हमला किया है. इसके अलावा राजौरी में मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर पंजाब के व्यास में ब्रह्मोस स्टोरेज फैसिलिटी को भी निशाना बनाया गया हालांकि भारत ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है।
युद्ध में जाने की पुलिसकर्मी ने जताई इच्छा
भारत और पाकिस्तान युद्ध में हर भारतीय जाने को इच्छुक है। हर किसी के मन में लालसा है कि वह सरहद पर जाकर देश की रक्षा करें, ऐसे में एक पुलिसकर्मी ने डीजीपी को पत्र लिखकर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई है. पत्र में लिखा कि, निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी भारत और पाकिस्तान का युद्ध / लडाई चल
रही है। प्रार्थी स्वेच्छा से अपना योगदान उसमें देना चाहता है। प्रार्थी उ०प्र० पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर जनपद रामपुर में तैनात है। प्रार्थी एसएलआर / इन्सांस / एके-47 इन तीनो को चलाने में सक्षम है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी को युद्ध में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें। प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगे।
कौन है पुलिसकर्मी जिसने युद्ध लड़ने की जताई इच्छा
यह जांबाज पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर थाने में तैनात है। उनका नाम हेड कांस्टेबल चमन सिंह है. देश भक्ति और देश रक्षा के लिए इन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जताई है. यहां तक चमन सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि एसएलआर / इन्सांस / एके-47 तीनों हथियार चलाने में कुशल है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे युद्ध में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें।
सोशल मीडिया पर लेटर हुआ वायरल
हेड कांस्टेबल चमन सिंह के द्वारा लिखा गया लेटर इन दिनों सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है सोशल मीडिया यूजर्स इस पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। हर कोई इस पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहा है। कुछ "यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ऐसे पुलिसकर्मी को सलाम है। कुछ यूज़र ने लिखा कि" पुलिस कर्मियों को भी सरहद पर तैनात करना चाहिए.