ब्रेकिंग न्यूज़: सीनियर IAS अधिकारी अभिषेक प्रसाद घूसकांड में सस्पेंड, जानिए क्या था मामल
उत्तर प्रदेश के सीनियर अधिकारी आईएएस अभिषेक प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। घूसकांड में होने के आरोप लगे थे। अब उनके सस्पेंशन को लेकर आदेश जारी हुए

उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से एक आदेश जारी हुए जिसमें बताया गया कि " विश्वजीत दत्ता, एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभिषेक प्रकाश, सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यू.पी. के विरुद्ध दिनांक 20 मार्च 2025 को पत्र देकर शिकायत की गई थी कि उनके समूह ने उत्तर प्रदेश में सोलर सेल एवं सोलर ऊर्जा से संबंधित पार्ट्स निर्माण संयंत्र की इकाई स्थापित करने हेतु इन्वेस्ट यू.पी. के कार्यालय को आनलाइन आवेदन भेजा था,
जिसके संबंध में मूल्यांकन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें उनके प्रकरण की संस्तुति की गई थी। प्रकरण पर विचार करने से पूर्व इन्वेस्ट यू.पी. के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें एक प्राइवेट व्यक्ति श्री जैन का नम्बर देते हुए कहा कि उनसे बात करो, यदि वह कहेंगे तो आपके प्रकरण को एम्पावर्ड कमेटी एवं कैबिनेट द्वारा तत्काल स्वीकृत कर दिया जाएगा।
उनके परामर्श के अनुसार जब श्री जैन से बात की तो उन्होंने सम्पूर्ण प्रकरण के लिए 5% की मांग की तथा एडवांस के रूप में धनराशि मांगी, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया। श्री विश्वजीत दत्ता द्वारा यह भी कहा गया कि बाद में उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके प्रकरण में संस्तुति के पश्चात् प्रकरण को फाइल में स्थगित कर दिया गया है तथा श्री जैन द्वारा बताया गया कि वह कितना भी प्रयास कर लें, उन्हें श्री जैन साहब के पास आना ही पड़ेगा तभी कार्य होगा अन्यथा कार्य नहीं होगा।
श्री दत्ता ने इस प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया। अभिलेखों के परीक्षण से स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अन्तर्गत प्रदेश में निवेश हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने हेतु समीक्षा एवं मूल्यांकन हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी की अध्यक्षता में एक मूल्यांकन समिति गठित की गई है।
प्रकरण में उपलब्ध अभिलेखों से ज्ञात हुआ कि इस समिति की बैठक दिनांक 12-03-2025 में आवेदक फर्म SAEL Solar P6 Private Limited द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर भी विचार किया गया। उक्त फर्म के संबंध में प्रकरण से संबंधित फाइल में नोटशीट में निम्नलिखित संस्तुति अंकित की गई: