Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मुंबई तक चलने वाली 4 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेशन के चलते 31 मार्च तक रद्द
Train News today: अगर आप पश्चिम मध्य रेलवे से मुंबई तक सफर कर रहे हैं। तो आपके लिए एक काम की खबर हो सकती है प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 के चल रहे विस्तार कार्य के चलते कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेशन के वजह से अपने गंतव्य स्थान तक नहीं जाएगी

Train News today: अगर आप पश्चिम मध्य रेलवे से मुंबई तक सफर कर रहे हैं। तो आपके लिए एक काम की खबर हो सकती है प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 के चल रहे विस्तार कार्य के चलते कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेशन के वजह से अपने गंतव्य स्थान तक नहीं जाएगी
मुंबई सीएसएमटी पर प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 के चल रहे विस्तार कार्य के कारण मध्य रेलवे ने ठाणे और दादर स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों की शॉर्ट टर्मिनेशन को 31/03/2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन सेवाओं पर इसका असर इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 12134 मंगलुरु जंक्शन मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस 31/03/2025 तक ठाणे स्टेशन पर समाप्त होगी।
ट्रेन नंबर. 22120 मडगाओं जं. - मुंबई सीएसएमटी
तेजस एक्सप्रेस 31/03/2025 तक दादर स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।
ट्रेन संख्या 12052 मडगांव जंक्शन-मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस 31/03/2025 तक दादर स्टेशन पर समाप्त होगी।
ट्रेन में सो जाने पर फोन करके जगाएगा रेलवे
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! "रेलवे ने शुरू की वेक-अप फोन सुविधा" रेल यात्रा के दौरान आप सोते रह जाते हैं या आपको अपना स्टेशन निकल जाने का डर लगा रहता है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने एक खास सुविधा शुरू की है. इसके तहत आपका स्टेशन आने के पहले आपको फोन करके जगाया जाएगा और कहा जाएगा कि आप तैयार हो जाइये आपका स्टेशन आने वाला है.