Pawandeep accident: बॉलीवुड सिंगर का भीषण सड़क हादसा खड़े कंटेनर में घुसी कार, गायिकी दुनिया में छाया दुख
इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और देश के चहेते गायक पवनदीप राजन 6 मई बीती रात भीषण सड़क हादसे (pawandeep rajan accident) का शिकार हो गए।

इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और देश के चहेते गायक पवनदीप राजन बीती रात भीषण सड़क हादसे (pawandeep rajan accident) का शिकार हो गए। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होना न सिर्फ उनके चाहने वालों के लिए बल्कि पूरे संगीत जगत के लिए सदमा है। यह हादसा उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला इलाके में उस वक्त हुआ जब पवनदीप उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे। 5 मई की रात करीब साढ़े तीन बजे हाईवे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में पवनदीप के दो और साथी भी मौजूद थे। इन सभी को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
दिल्ली हॉस्पिटल रेफर हुए सिंगर
प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पवनदीप ने 27 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया था। लेकिन किसे पता था कि कुछ दिनों बाद उनकी जिंदगी ऐसे मोड़ पर आएगी जहां हर चाहने वाले की दुआएं ही उनकी सबसे बड़ी दवा बन जाएंगी। डॉक्टरों द्वारा किया गया इलाज पहले ही एक वीडियो के तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पवनदीप साफ तौर पर तड़पते नजर आ रहे हैं. उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. देशभर से फैंस अब सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
पवनदीप को कुछ इस तरह मिली सफलता
उत्तराखंड के चंपावत जिले से आने वाले पवनदीप बचपन से ही संगीत से जुड़े रहे हैं. महज 2 साल की उम्र में तबला वादन का अवॉर्ड जीतने वाले पवनदीप द वॉयस ऑफ इंडिया इंडियन आइडल जैसे शो का चमकता सितारा रहे हैं. उनकी गायकी में लोकगीत का टच और रूहानी आवाज है. इंडियन आइडल जीतने से पहले पवनदीप साल 2015 में सिंगर शान की टीम में कंटेस्टेंट भी थे. उन्होंने द वॉयस ऑफ इंडिया भी जीता है. इस शानदार जीत के बाद सिंगर ने कई एल्बम रिलीज किए हैं, जिनमें से कई काफी हिट हुए. फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सड़क हादसे कई लोगों की जिंदगी बदल देते हैं. लेकिन पवनदीप की कहानी अधूरी नहीं होनी चाहिए. जो माइक पर खड़े होकर सबको दिलासा देता है. आज वो खुद मुश्किल में है.