Shivraj Singh Chouhan: मंत्रालय छोड़ खेत में ट्रैक्टर लेकर उतरे कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान, करने जा रहे इसकी खेती
Shivraj Singh Chouhan video: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने खेत को ट्रैक्टर से जोतने का वीडियो शेयर किया जिसमें वह टमाटर की खेती करने की प्लानिंग बना रहे है।

मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अनोखे अंदाज को लेकर जाने जाते हैं। वह हमेशा दावा करते हैं कि उनकी शुरुआत एक छोटे किसान के रूप में हुई है। शिवराज सिंह चौहान अपनी योजनाओं के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्गीय तथा किसानों को लाभान्वित करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लांच करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने योजना लॉन्च नहीं की बल्कि खेतों में अपने ट्रैक्टर से अगस्त में टमाटर करने के लिए जोताई भी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो साझा कर किसानों की मेहनत को सलाम करने को कहां है।
शिवराज सिंह चौहान करेंगे टमाटर की खेती
22 मई की रात केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खेत जोतते वक्त वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा गया है कि वह ट्रैक्टर चला रहे है। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी की "आज मैंने अपने खेत में बेड तैयार की है ताकि अगस्त में टमाटर की खेती कर सकूं। शिवराज एक किसान परिवार से आते हैं इसी कारण उन्हें भारत का केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है।
शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया वीडियो
शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि " मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, किसान भी हूं और खेती को जीता भी हूं। जब तक खेत में मेहनत न करो, तब तक किसान की तपस्या का अनुमान नहीं लगा सकते। आज मैंने अपने खेत में बेड तैयार की है ताकि अगस्त में टमाटर की खेती कर सकूं। किसानों की मेहनत को सब प्रणाम करें क्योंकि वही अन्न के भंडार भरता है और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। फिलहाल उनके चाहने वालों के बीच यह अनोखा अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है। देखे वायरल वीडियो