शिवराज सिंह चौहान का पाकिस्तान के खिलाफ रौंद रूप, IPL खत्म होने से पहले दुनिया के नक्शे से गायब होगा आतंकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर ने पहले ही पाकिस्तान की स्थिति कड़ी कर दी है। लेकिन अब भी पाकिस्तान पर खतरा टला नहीं दिख रहा है। पूरा पाकिस्तान लगातार इस डर में है कि किसी भी पल भारत पुंछ में भारत द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों का बदला ले लेगा।

ऑपरेशन सिंदूर ने पहले ही पाकिस्तान की स्थिति कड़ी कर दी है। लेकिन अब भी पाकिस्तान पर खतरा टला नहीं दिख रहा है। पूरा पाकिस्तान लगातार इस डर में है कि किसी भी पल भारत पुंछ में भारत द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों का बदला ले लेगा। बुधवार रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच 25 मिनट के अंदर भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पांच जगहों और चार जगहों पर सीधे पाकिस्तान में घुसकर नौ बड़े आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसमें हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर तक के आतंकियों का अड्डा मरकज भी शामिल है।
जहां करीब तीन दशक तक हाफिज और मसूद आतंकियों को ट्रेनिंग देते रहे और भारत में हमले करते रहे। बताया जा रहा है कि बीती रात न तो पाकिस्तान के लोग सोए और न ही पाकिस्तानी सेना क्योंकि बुधवार को हुई संयुक्त सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है। इधर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ देश में आईपीएल चल रहा है तो दूसरी तरफ आतंकियों के खात्मे का महाअभियान भी चल रहा है। हमारी बेटियों की मांग से सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों का नाश हो गया है। शिवराज ने कहा कि आतंक के और ठिकाने नष्ट किए जाएंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
एक तरफ IPL दूसरे तरफ पाकिस्तान का खात्मा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा अपने देश की सीमाओं की रक्षा का संकल्प हम भारत माता से कहते हैं कि जरूरत पड़ी तो हम अपने खून की आखिरी बूंद भी दे देंगे। लेकिन देश के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा से किसी भी कीमत पर छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा हमारे किसान, कृषि विभाग के हमारे सभी साथी इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्रधानमंत्री के पीछे खड़े हैं। हमें अपनी सेना, अपने जवानों, अपने सैनिकों और ऑपरेशन में शामिल सभी साथियों पर गर्व है।
ऑपरेशन सिंदूर एक संदेश है कि किसी को भी भारत की ओर बुरी नजर से देखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लेकिन दूसरी ओर हम अपने देश के लिए जिएंगे। कृषि विभाग में बेहतर काम करके हम अपने देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और देश को आगे ले जाएंगे।
पाकिस्तान आतंकी खात्मा पर एक्शन
आपको बता दें कि हमले के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि आतंकी ठिकानों की लिस्ट काफी लंबी है और हमला सिर्फ नौ ठिकानों पर किया गया है. सैनी की लिस्ट में 21 नाम शामिल हैं. लेकिन हमला सिर्फ़ नौ ठिकानों पर ही किया गया है. यानी पाकिस्तान के लिए ये हमला बस एक ट्रेलर था. पिक्चर शायद अब शुरू होगी. जिसमें सवाई कैंप, बिलाल कैंप, गुलपुर, कोटली कैंप, बरनाला, महमूद सरजाल, मुर्दिक और भवालपुर जैसी जगहें हैं जहां आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है. इसके अलावा 12 ऐसे आतंकी ठिकाने हैं जो खतरे में हैं और संभव है कि भारत इन ठिकानों पर कोई बड़ी कार्रवाई करे. फिलहाल भारतीय सेना सीमा पर तैनात है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.