PM आवास योजना को लेकर जारी हुआ ऐसा फरमान, केवल इतने दिन लाभार्थियों के पास, फटाफट पढ़े अपडेट
PM आवास योजना 2.0 को लेकर सरकार ने बहुत ही सरल गाइडलाइन जारी की है। जिससे आवेदक घर बैठे सर्वे में हिस्सा ले सकते है। 31 मार्च के अंदर सर्वे में भाग लेना सुनिश्चित करें

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को लेकर लाभार्थियों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार के द्वारा एक ऐसी गाइडलाइन जारी की है। जिससे PM आवास योजना 2.0 के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है। पीएम आवास योजना के लिए 31 मार्च की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है इसके बाद आगामी आदेश तक सर्वे का काम बंद हो जाएगा, अगर आप भी सर्वे में भाग लेना चाहते हैं तो नीचे बताई गई जानकारी का पालन कर अपना आवेदन अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2.0 में स्वयं से सर्वे के संबंध में जारी आदेश
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची अद्यतन किए जानें हेतु नवीन सर्वे कराया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। इस बार ग्राम पंचायतों में सर्वेयर के माध्यम से सर्वे किए जानें के साथ ही हितग्राही द्वारा अपनें मोबाइल अपना स्वयं का सर्वे कर लेने का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। इस हेतु -
• सर्वप्रथम प्ले स्टोर से AwaasPlus 2024 नाम का ऐप जो ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित है को इंस्टॉल करना है। इसके साथ ही प्ले स्टोर से ही एक अन्य एप AadhaarFaceRD को भी इंस्टॉल करना है जो की हितग्राही की सत्यता आधार कार्ड के अनुसार प्रमाणित करेगा।
• AwaasPlus 2024 नामक ऐप मोबाइल पर इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करने पर दो विकल्प दिखते हैं जिसमें प्रथम विकल्प में असिस्टेंट सर्वे लिखा है जिसमें ग्राम पंचायत के अधिकृत सर्वेयर द्वारा ही सर्वे किया जाएगा जबकि बगल में ही दूसरा विकल्प सेल्फ सर्वे का है उसे क्लिक करने पर नीचे लाभार्थी के आधार डिटेल भरने और उसे Auchenticate करने का विकल्प प्रदर्शित होता है।
• इस विकल्प का चयन करने पर नीचें आधार नम्बर दर्ज कर Auchenticate क्लिक करने पर स्क्रीन पर संबंधित हितग्राही का चेहरा आधार डेटाबेस से कैप्चर किए जाने हेतु विंडो ओपन हो जाएगी। इस विंडो में एक गोले में अपने चेहरे को फिट करते हुए इसके हरे होने पर आंखों को झपकाना है जिसके सत्यापन के साथ ही संबंधित लाभार्थी के फेस सहित आधार विवरण एवं फोटो आदि स्कीन पर दिखेगी जिसे ओके करनें पर पिन निर्मित करनें का विकल्प आएगा लभार्थी अपनें मन पसंद का 04 अंको का पिन कियेट करके संबिट करेगें तो ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आगे राज्य जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम चयनित करनें के विकल्प सामनें आएगें इन्हें चयन करनें उपरांन्त स्क्रीन पर नए नाम जोड़ने हेतु Add/Edit Survey विकल्प खुल जाएगा।
• इस प्रथम विकल्प में ही जहाँ एड न्यू सर्वे प्रदर्शित होता है पर क्लिक करके संबंधित लाभार्थी द्वारा अपना आधार कार्ड के अनुसार नाम, आधार नंबर एवं जॉब कार्ड नंबर की प्रविष्टि करके आगे दिए अन्य विकल्प जैसे लिंग, वर्ग, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा, मोबाइल नम्बर, व्यवसाय, वार्षिक आय, आदि भरकर इसे सेव एण्ड नेक्सट करनें पर अगले क्रम में हितग्राही के परिवार के अन्य सदस्यों के जानकारियां, बैंक खाता डिटेल आदि भी पूछी जाती हैं इन्हें सबमिट करने के बाद हितग्राही के स्वयं का पुनः फेस आधार वेरीफिकेशन एप के माध्यम से ही किया जानें का विकल्प आएगा जिसमें सफल होने के बाद हितग्राही के वर्तमान आवास और जहां पर उसे नवीन आवास निर्मित करना है उसका फोटो कैप्चर करने का विकल्प प्रदर्शित होगा।
• इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए आदर्श आवास प्रतिमानों में से कोई एक चयनित करने का विकल्प भी आएगा अपने पसंद की डिजाइन का चयन करके हितग्राही द्वारा सर्वे को अंतिम रूप से सबमिट किया जाएगा। इतना करने के बाद दूसरे विकल्प में अपलोड सर्वे डाटा का चयन करना है जहां आधार और जॉब कार्ड नंबर का सत्यापन होता है यदि इनका सत्यापन पूर्ण हो जाता है तो अपलोड डाटा बटन को क्लिक करने पर यह डाटा सफलतापूर्वक आवास पोर्टल पर पहुंच जाता है और इसकी जानकारी जनपद पंचायत लॉगिन में सेल्फ सर्वे विकल्प पर पृथक से प्रदर्शित होने लगती है।
• इस प्रक्रिया में हितग्राही को अपना आधार कार्ड जॉब कार्ड और बैंक का विवरण साथ में रखना अनिवार्य है इनके बिना सर्वे कार्य पूर्ण नहीं होगा। उक्त जानकारी के आधार पर कोई भी हितग्राही अपना स्वयं का सर्वे भी कर सकता है।