MP News: गौतम अडानी और बाबा रामदेव से मिले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, बोले देश के गणमान्य हस्तियों से भेट
MP News today: शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में आयोजित हुई, इस दौरान देश के माने जाने दिग्गज पहुंचे। पीएम मोदी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के दोनों बेटों के भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आयोजित हुआ। इस समारोह में देश के जाने-माने बिजनेसमैन ,बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवदंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। इस भव्य पार्टी में गौतम अडानी, बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरी और कंगना राणावत जैसे कई दिग्गज शामिल हुए थे। इसी बीच मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने गौतम अडाणी और बाबा रामदेव सहित कई हस्तियों से सौजन्य भेट की
दिल्ली में भव्य पार्टी का आयोजन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में अपने दोनों बेटे कुणाल और कार्तिकेय सिंह चौहान कि शादी के उपलक्ष में भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। यह पार्टी उनके शादी के बाद तीसरी रिसेप्शन पार्टी थी इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने दोनों बेटों को अलग-अलग रिसेप्शन भोपाल में आयोजित किए थे।
पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद
राजधानी दिल्ली में आयोजित इस पार्टी में पीएम मोदी, स्वामी रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरी, गौतम अडाणी ,कंगना राणावत और अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हुई। पार्टी में राजनीति व्यापार और मनोरंजन की दुनिया से प्रमुख लोग पहुंचे इस मौके पर सभी ने नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। जानकारी दे दें कि शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल का विवाह पहले हुआ था जिसके बाद बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी जोधपुर राजस्थान में हुई थी।
गौतम अडानी बाबा रामदेव से मिले राजेंद्र शुक्ला
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ' आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के दोनों सुपुत्रों कार्तिकेय और कुणाल के विवाह उपरांत आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित हुआ एवं उन्हें नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दीं।यहां देश की विभिन्न गणमान्य हस्तियों से भी भेंट हुई।