मौसम विभाग ने यूपी बिहार में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है जबकि दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के हिस्सों में तेज बारिश होने लगी है ,लेकिन अधिकतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना नहीं है मौसम विभाग के अनुसार केंद्रीय और नॉर्थ इंडिया में 7 से 8 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान जताया है।

जयपुर में रविवार को बिजली गिरने से 5 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। सीकर में तेज बारिश के कारण जलभराव हुआ। यूपी के 10 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। मध्य प्रदेश में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई छतरपुर में एक मोबाइल टावर गिर गया राजधानी भोपाल उज्जैन, इंदौर, देवास और खंडवा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। मऊगंज ,रीवा और सीधी में तेज हवा देखने को मिली और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई।

उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई इस दौरान कई सैलानी फस गए हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया वहीं चार धाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश के पास सड़क पर मालवा आने से कुछ देर तक रास्ता बंद रहा।


इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिशः-

बिहार, झारखंड, ओडिशा, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, गुजरात, गोवा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार आइलैंड

आने वाले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम?

6 मई को राजस्थान, गुजरात ,छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और तेज हवाओं के अलर्ट है दक्षिण भारत के कर्नाटक और केरल में भी मौसम के हालात बिगड़ सकते हैं

7 मई को महाराष्ट्र गुजरात और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है।

8 मई को गुजरात महाराष्ट्र और नार्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जा रही है जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है दक्षिण भारत में तटीय क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना बनी है।

मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन

मध्य प्रदेश में 8 मई तक आंधी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। रविवार को इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ पोने 3 इंच वर्षा हुई जबकि राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में ओले गिरे ऐसा ही मौसम सोमवार को भी रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग भोपाल के अनुसार सोमवार को राज्य के पूर्वी क्षेत्र जैसे शहडोल, मैहर ,अनूपपुर ,मैहर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बालाघाट ,मंडला ,सिवनी में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं वहीं भिंड, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर में तेज रफ्तार हवा चल सकती है।

इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।