MP News Today: मध्य प्रदेश भाजपा के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद एक बार फिर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का नया बयान सामने आ गया है। जिसपर बखेड़ा खड़ा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तुरंत बर्खास्त की मांग की है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर के घंटाघर में आयोजित एक सभा में भाषण के दौरान देश की सेना को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिसको कांग्रेस आपत्तिजनक मान रही है। ऐसा आरोप है कि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना और देश की जनता का अपमान किया है। फिलहाल प्रियंका गांधी से लेकर जीतू पटवारी तक आपत्तिजनक करार कर रहे है.

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने क्या दिया बयान

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में घंटाघर रक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने कहा कि 'माताओं का सिंदूर मिटाने वाले लोग, जिन आतंकवादियों ने ऐसा किया और जिन आतंकवादियों ने उनका पालन-पोषण किया, जो आज भी उनका पालन-पोषण कर रहे हैं, जब तक उनका नाश नहीं हो जाता, हम चैन की सांस नहीं लेंगे. और मैं यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा. और पूरा देश, देश की सेना, वो जवान उनके चरणों में नतमस्तक हैं. पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, जितना भी कहा जाए, एक बार जोर से ताली बजाकर उसका स्वागत करें.

प्रियंका गांधी ने कहा सेना का हुआ अपमान



कांग्रेस नेत्री वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, " भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है।

पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?

कांग्रेस प्रवक्ता ने बर्खास्त करने की मांग



कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, " “इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं” मध्यप्रदेश BJP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है. माफ़ी से काम नहीं चलेगा इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा मोदी जी - घटिया, बेहद घटिया घिनौनी सोच है यह

जीतू पटवारी ने सीएम पर किया हमला

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, "मोहन यादव सरकार का मंत्री विजय शाह सेना की बहादुर कर्नल को आतंकवादियों की बहन करार देते हैं, उपमुख्यमंत्री सेना को मोदी के चरणों में नतमस्तक बताते हैं, और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मीडिया सवाल करे तो झल्ला कर ऊलजलूल जवाब देते हैं।

दोनों ही मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय बीजेपी उन्हें संरक्षण दे रही है, इससे यह प्रतीत होता है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सेना के अपमान का प्रायोजित कार्यक्रम चला रखा है।

फिलहाल मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस जमकर हमला कर रही है।