India pakistan ceasefire: भारत - पाकिस्तान युद्ध विराम की घोषणा, सहमत हुए दोनों देश लेकिन आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध का निर्णायक फैसला सामने आया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से युद्ध विराम की घोषणा की है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप ने अपने X (पूर्व ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को सामान्य बुद्धि और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद!
वही पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान और भारत में तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम की सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी सब प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौते किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाक पीएम और विदेश मंत्री से की बात
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार रात पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने तथा दक्षिणी एशिया में शांति स्थापित को लेकर मिलकर कार्य करने की अपील की थी।
आतंकवाद की निंदा की
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूश के द्वारा जानकारी दी गई की मार्को रूबियो ने एस जयशंकर से फोन कॉल पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ है, हालांकि उन्होंने यह भी सलाह दी है कि इंडिया जो इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताने और जवाबी कार्रवाई की माफ करने में सावधानी बरतें।
टैमी के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री शरीफ से फोन पर बातचीत के दौरान रूबियो ने पाकिस्तान से 22 अप्रैल को कश्मीर में हमले की निंदा करने और जांच में सहयोग करने को कहा है वहीं विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में अधिकारियों से इस हमले की जांच में पूरी तरह साथ देने का अनुरोध किया था।
सैन्य कार्रवाई बंद, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अभी अभी ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि,"भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बना ली है।
भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।