BJP MLA Usha Thakur News: एमपी की पूर्व मंत्री और महू से भाजपा विधायक उषा ठाकुर का एक विवादित बयान सामने आया है. हासलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने चाहने वालों से कहा कि वोट बेचना एक पाप है जो लोग भाजपा को वोट नहीं करेंगे और शराब साड़ी के बदले अपना मत बेचते हैं वह अगले जन्म में ऊंट ,भेड़ - बकरी या कुत्ते- बिल्ली जैसे जानवर बनेंगे. हमेशा ध्यान रखना वोट भाजपा को ही देना जो देश और संस्कृति की बात करती है.

इस दौरान विधायक ने एक बड़ा दावा किया उन्होंने कहा कि ' मेरी भगवान से सीधी बात होती है इस बात को समझ लेना'. मंत्री जी ने इस दौरान सरकारी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा लाडली बहना योजना और किसान सम्मन निधि जैसी कई योजनाओं के जरिए लोगों के खातों में हजारों रुपए प्रत्येक महीने आ रहे हैं इसके बावजूद भी अगर लोग 500 और ₹1000 में वोट बेच रहे हैं तो यह शर्मनाक है.

गरबा महोत्सव को लेकर कही थी यह बात

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि विधायक उषा ठाकुर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. वह नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर भी पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने सरकार से मांग की थी कि गरबा महोत्सव में बिना किसी पहचान पत्र के लोगों को प्रवेश न दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा था कि नवरात्रि का पर्व शांति और साधना का है. पूरा समाज अपनी शक्ति में वृद्धि करें. शस्त्र और शास्त्र की साधना करें और यही अपेक्षा नवरात्रि हम सब सनातनियों से करती है.

इस दौरान उन्होंने कहा था ,कि मेरा मानना है कि गरबा में ID जरूरी होनी चाहिए जो इस कार्यक्रम में शामिल हो वह अपनी पहचान छुपाकर न आए. आप अपनी पहचान के साथ अपने घर परिवार के साथ शामिल रहिए. इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आप पहचान छुपा कर लव जिहाद को बढ़ावा नहीं दे सकते.