कर्नाटक बोर्ड 10वीं कि परीक्षा का परिणाम आने के बाद कई परीक्षार्थी जिन्होंने अच्छे अंक से परीक्षा पास कि उनके घर खुशियां और मिठाइयां बटी लेकिन बागलकोट में बसवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र अभिषेक चोलाचगुड्डा ने अपनी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 600 में से केवल 200 अंक (लगभग 32%) प्राप्त किए हैं. वह अपनी बोर्ड परीक्षा में सभी छह विषयों में फेल हो गया. उसके दोस्तों ने फेल होने पर उसका मजाक उड़ाया लेकिन, अभिषेक के माता-पिता उसके साथ खड़े रहे. उसे डांटने या शर्मिंदा करने के बजाय, उन्होंने केक काटा और उसका मनोबल बढ़ाने के लिए एक छोटा सा जश्न मनाया.

10वीं फेल होने पर परिवार ने बढ़ाया हौसला

अक्सर यह देखा जाता है कि जब बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते तो समाज और आसपास के लोग उन्हें शर्मिंदा करने लगते हैं। ऐसे में बच्चे डर के गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन कर्नाटक में एक अलग ही मामला देखने को मिला जहां परिवार ने अपने बच्चों का हौसला उस वक्त बढ़ाया जब उसको सबसे ज्यादा जरूरत थी। यहां माता-पिता और दादी ने केक काटकर बच्चे का हौसला बढ़ाया और कहा की शुरुआत है इससे सीख कर आगे बढ़ना है। जश्न मनाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है जिसमें मां कहती नजर आ रही है कि इस पल को याद रखना है।


केवल 32% अंक ही ला सका अभिषेक

जानकारी के अनुसार अभिषेक इंग्लिश मीडियम से 10वीं में पढ़ाई करता है। पारिवारिक माहौल भी शिक्षित है। लेकिन अभिषेक के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 600 में से 200 अंक ही आए और वह 32% ही ला सका, आपको बता दें 33% अंक लाने पर ही पास की मान्यता दी जाती है। ऐसे में अभिषेक जब फेल हो गया तो परिवार ने मिलकर उसका हौसला बढ़ाया और आगे से जी जान से मेहनत करने की सलाह दी।