बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और अधिक व्यवस्थित बनाने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सोमवार की आधी रात को राज्य के अपर मुख्य सचिव (शिक्षा) एस. सिद्धार्थ अचानक एक्शन मोड में नजर आए और उन्होंने 11,801 महिला शिक्षिकाओं के तबादले की प्रक्रिया पूरी कर दी।

इस तबादले की जानकारी देर रात "ई-शिक्षा कोष" पोर्टल पर अपडेट की गई। वहीं, आज यानी मंगलवार को शिक्षिकाओं को योगदान देने संबंधी दिशा-निर्देश और अंतिम तिथि जारी की जा सकती है। इस तबादले में BPSC की TRE-1 और TRE-2 परीक्षा में सफल महिला शिक्षिकाओं को शामिल किया गया है।

नया नियम सूची नहीं होगी सार्वजनिक

शिक्षा विभाग ने इस बार पारदर्शिता को बनाए रखते हुए एक नया तरीका अपनाया है। तबादला सूची को सार्वजनिक न करते हुए शिक्षकों को सिर्फ पोर्टल और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इससे प्रक्रिया अधिक गोपनीय और सुव्यवस्थित मानी जा रही है।

दूरी के आधार पर हुआ स्थानांतरण

सूत्रों के अनुसार, यह स्थानांतरण आंतरिक और अंतर-जिला स्तर पर किया गया है, जिसमें प्राथमिकता शिक्षिकाओं के निवास स्थान से स्कूल की दूरी को दी गई है। नई जगह योगदान देने के बाद शिक्षिकाओं की वरीयता भी पुनः निर्धारित की जाएगी।

तबादले का आंकड़ा

कुल स्थानांतरण: 11,802

TRE-1 से शिक्षिकाएं: 5630

TRE-2 से शिक्षिकाएं: 6167

निष्क्रिय आवेदन: 4

बिहार सरकार के इस कदम को शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इन बदलावों से न सिर्फ शिक्षकों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।