सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह पर भोजपुरी गाने में डांसर ने अश्लील डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। खबर आ रही है कि पिछले दिनों हरेंद्र महतो ने प्रखंड कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें भोजपुरी डांसर अश्लील तरीके से डांस कर रही थी।

होली के त्यौहार में जश्न में डूबे प्रखंड प्रमुख रानी देवी के पति हरिंद महतो समेत कई लोग महिला डांसर के साथ अश्लील भोजपुरी गानों पर नाचते नजर आए वीडियो आने के बाद यह मामला काफी सुर्खियों में है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नर्तकी के साथ कुछ लोग अश्लील इशारे भी कर रहे हैं। साथ ही उसे अपने पास बुलाकर पैसे लूटा रहे हैं। इस होली मिलन समारोह में बीडीसी के सदस्य भी वहां मौजूद हैं प्रखंड प्रमुख पति हरेंद्र महतो डांसर के साथ अश्लील हरकत भी कर रहे हैं जो वीडियो में साफ नजर आ रहा।

इंटरनेट पर वीडियो सामने आने के बाद खूब किरकिरी हो रही है जानकारी के अनुसार 13 मार्च को प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में होली मिलन के समारोह के समय डांसर अश्लील नृत्य कर रही थी अब इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

SSP ने रिपोर्ट लिखने के दिए आदेश

वीडियो संज्ञान में आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर गड़खा थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार के द्वारा बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के लाइसेंस लिए डीजे का प्रयोग कर डांसर से अश्लील नित्य करवाने की प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस के द्वारा इस अश्लील डांसर में सम्मिलित आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में लगी हुई है।

DM ने दिए जांच के आदेश

गड़खा प्रखंड कार्यालय के मुख्य के कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान डांसर के द्वारा अश्लील डांस करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित के बाद जिला अधिकारी अमन समीर के संज्ञान में पहुंचा और उन्होंने जांच किया आदेश दे दिए

डीएम के द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी के पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी एवं पदाधिकारी में बेचैनी बढ़ी हुई है।