MP का चमत्कारी कुंड जहां साल के 12 महीने गर्म रहता है पानी जानिए इसकी खासियत
The miraculous pond of MP where the water remains hot all 12 months of the year, know its specialty
MP Kund: एमपी का एक ऐसा चमत्कारी कुंड है जो रीवा जिले से महेश 225 किलोमीटर की दूरी पर जबलपुर के मंडला रोड में बना हुआ है जिसे चमत्कारी कुंड बताया जा रहा है जिसमें साल के 12 महीने पानी गर्म रहता है बताते हैं कि इस कुंड में नहाने से लोगों को कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है।
चर्म रोग के लिए है रामवाण
खासकर यह कुंड चर्म रोग बीमारी के लिए रामबाण साबित होता है क्योंकि चर्म रोग वाले मरीज इसमें नहाते हैं तो उनकी स्किन की पूरी समस्या सही हो जाती है हालांकि ऐसा कुछ लोगों का दावा है अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लोगों का कहना है कि इस चमत्कारी कुंड में नहाने से लोगों को चर्म रोग से राहत मिलती है।
राजधानी से 380 KM है दूर
यह जबलपुर से मंडला रोड में जबलपुर से 65 किलोमीटर दूर पर बना हुआ है ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में लोग इस कुंड में नहाने आते हैं,आपको बता दें कुछ लोग इसे भगवान शिव का वरदान मानते हैं तो कुछ लोग इसे भगवान परशुराम की तपोस्थली मानते हैं। लोगों को कहना है कि भगवान परशुराम ने यहां तप किया था वहीं इस कुंड के पास नर्मदा मां का मंदिर है
बैरागी रमेश दास ने इस कुंड की कहानी बताई है
भगवान परशुराम ने अपनी शारीरिक वेदना से मुक्ति पाने के लिए इस कुंड में स्नान किया था इसके बाद से इस कुंड में नहाने से मानव के शरीर की सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आज भी लोग इस कुंड में नहाने आते हैं मान्यता है।
कि इसमें नहाने से शारीरिक व मानसिक रोग दूर होते हैं यह कुंड पहाड़ी क्षेत्र स्थित और प्राकृतिक सुंदर से चारों तरफ से घिरा हुआ है जहां यह पर्यटक स्थल भी बना हुआ है अक्सर लोग यहां ठंड के मौसम में आते हैं और यहां जमावड़ा भी लग जाता है।