मध्य प्रदेश

MP का चमत्कारी कुंड जहां साल के 12 महीने गर्म रहता है पानी जानिए इसकी खासियत

The miraculous pond of MP where the water remains hot all 12 months of the year, know its specialty

MP Kund: एमपी का एक ऐसा चमत्कारी कुंड है जो रीवा जिले से महेश 225 किलोमीटर की दूरी पर जबलपुर के मंडला रोड में बना हुआ है जिसे चमत्कारी कुंड बताया जा रहा है जिसमें साल के 12 महीने पानी गर्म रहता है बताते हैं कि इस कुंड में नहाने से लोगों को कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- नए साल से पहले सोने की कीमतों में गिरावट,यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट,Gold Rate Today 

चर्म रोग के लिए है रामवाण

खासकर यह कुंड चर्म रोग बीमारी के लिए रामबाण साबित होता है क्योंकि चर्म रोग वाले मरीज इसमें नहाते हैं तो उनकी स्किन की पूरी समस्या सही हो जाती है हालांकि ऐसा कुछ लोगों का दावा है अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लोगों का कहना है कि इस चमत्कारी कुंड में नहाने से लोगों को चर्म रोग से राहत मिलती है।

राजधानी से 380 KM है दूर

यह जबलपुर से मंडला रोड में जबलपुर से 65 किलोमीटर दूर पर बना हुआ है ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में लोग इस कुंड में नहाने आते हैं,आपको बता दें कुछ लोग इसे भगवान शिव का वरदान मानते हैं तो कुछ लोग इसे भगवान परशुराम की तपोस्थली मानते हैं। लोगों को कहना है कि भगवान परशुराम ने यहां तप किया था वहीं इस कुंड के पास नर्मदा मां का मंदिर है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बैरागी रमेश दास ने इस कुंड की कहानी बताई है

भगवान परशुराम ने अपनी शारीरिक वेदना से मुक्ति पाने के लिए इस कुंड में स्नान किया था इसके बाद से इस कुंड में नहाने से मानव के शरीर की सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आज भी लोग इस कुंड में नहाने आते हैं मान्यता है।

कि इसमें नहाने से शारीरिक व मानसिक रोग दूर होते हैं यह कुंड पहाड़ी क्षेत्र स्थित और प्राकृतिक सुंदर से चारों तरफ से घिरा हुआ है जहां यह पर्यटक स्थल भी बना हुआ है अक्सर लोग यहां ठंड के मौसम में आते हैं और यहां जमावड़ा भी लग जाता है।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button