MS Dhoni IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2025) में खेलेंगे या नहीं? अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। नए नियम के मुताबिक धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है। CSK उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। नए नियम के मुताबिक कोई खिलाड़ी

जिसने पिछले 5 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो या जिसके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न हो, वह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल सकता है। वहीं सभी फ्रेंचाइजी के पास BCCI को अपनी रिटेंशन लिस्ट देने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है। इस बीच CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने तमिल न्यूज वेबसाइट स्पोर्ट्स विकटन से बात करते हुए धोनी की उपलब्धि पर बयान दिया।

आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। CSK के CEO ने साफ किया है कि CSK फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी को टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि धोनी CSK टीम में खेलें, लेकिन धोनी ने अभी तक हमसे इसकी पुष्टि नहीं की है।

धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का कहना है कि मैं आपको 31 अक्टूबर से पहले बता दूंगा. हमें उम्मीद है कि वह खेलेंगे. अगर धोनी हां कहते हैं तो उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने 2019 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

इससे धोनी 'अनकैप्ड' खिलाड़ी के तौर पर योग्य हो जाते हैं इस बीच हाल ही में एमएस धोनी बिल्कुल नए लुक में नजर आए हैं, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उन्हें आईपीएल 2025 में भी धोनी को देखने का मौका मिलेगा एमएस धोनी का आईपीएल करियर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने लीग का हर एक सीजन खेला है।

उन्होंने आईपीएल के 17 सीजन में 264 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 39.13 की औसत और 137.54 की स्ट्राइक-रेट से 5243 रन बनाए हैं,इस दौरान धोनी के नाम 24 अर्धशतक हैं. घुटने की सर्जरी के बाद धोनी ने आईपीएल 2024 में वापसी की पिछले सीजन में उन्हें कई बार आइस पैक लगाते देखा गया था। उन्होंने फिर भी फिनिशर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 161 रन बनाए।