मध्य प्रदेश

एमपी की बेटी बनी सहायक कोषागार अधिकारी, जिले का गौरव बढ़ाया

MP's daughter became assistant treasury officer, brought pride to the district

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा – 2022 में कटनी की बेटी प्रिया सिंह गौतम का सहायक कोषागार अधिकारी के पद पर चयन हुआ है प्रिया सिंह अपने पहले प्रयास में तीनों परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है। प्रिया सिंह जिले के रामकृष्ण परमहंस वार्ड बिलगवां की निवासी है।

प्रिया सिंह गौतम ठाकुर स्व हृदय सिंह की नातिन पिता विजय सिंह गौतम की बड़ी पुत्री हैं पिता विजय सिंह गौतम खेती किसानी करते हैं प्रिया ने सहायक कोषागार अधिकारी के पद पर चयनित होने पर जिले का गौरव बढ़ाया है। माता राधा सिंह गौतम पिता विजय सिंह गौतम ने बेटी की सफलता पर खुशी का ठिकाना ना रहा वहीं जिले का नाम रोशन कर दिखाया इसके अलावा उनके रिश्तेदार, मित्रगण भी खुशियां प्रकट कर बधाइयां दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में प्रिया सिंह की सफलता पर बिलगवां में शुभकामना संदेश बधाई के साथ ही हर्ष उल्लास का माहौल व्याप्त है। शुभ चिंतकों में डाॅ सत्येन्द्र द्विवेदी, डाॅ यशपाल सिंह, रिया सिंह गौतम, गौरव सिंह परिहार, बुआ सरिता फूफा मामा धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मौसी रूक्मिणी,मन सिया वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मामा मणिभद्र सिंह बघेल, शुभम सिंह, सुरेश त्रिपाठी, विभाष दुबे,पुष्पलता दुबे, सचिन दुबे,तृप्ति दुबे, शालिनी मिश्रा, विनायक दुबे,प्रमोद मिश्रा, मयंक मिश्रा, मयूर मिश्रा, विजय दुबे, रामकिशोर शर्मा, प्रदीप कुमार तिवारी,ब्रजेश दुबे, राकेश त्रिपाठी बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह,लाल बृजेन्द्र सिंह बघेल, राजेश तिवारी, अदित्य राज पटेल, आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button