सीधी के लाल का कमाल,MPPSC में सलेक्शन 96वीं रैंक लाकर वन विभाग में बने अधिकारी,जानिए इनका संघर्ष
Amazing feat of a son of Sidhi, he got selected in MPPSC with 96th rank and became an officer in the forest department, know about his struggle
Sidhi News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर सीधी जिला चर्चा में हैं क्योंकि MPPSC का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। सीधी के एक लाल ने जिले सहित पूरे विंध्य को गौरांवित किया है। एक दिन पहले 30 दिसंबर को आए एमपीपीएससी के रिजल्ट में सीधी के सुधाकर प्रसाद पनिका का चयन हुआ है।
उन्हें 96वीं रैंक मिली है, अब वे वन विभाग के अधिकारी के पद पर सेवाएं देंगे। चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता ने दूध बेचकर सुधाकर को पढ़ाया है। सुधाकर जिले से 70 किलोमीटर दूर कुसमी ब्लॉक के कोडार ग्राम पंचायत के निवासी हैं। सुधाकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोडार गांव में रहकर की।
आगे की पढ़ाई उन्होंने एकलव्य तमसर विद्यालय से की। इसके बाद उन्होंने सागर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। जहां से सुधाकर ने इंजीनियरिंग की। फिर वे 2021 में पीएससी की तैयारी के लिए इंदौर चले गए। तीन साल से तैयारी कर रहे सुधाकर का अब एमपीपीएससी में चयन हो गया है।