रीवा में ऑटो चालक की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर,सेल्फ स्टडी कर आयशा ने विंध्य का नाम किया रौशन! MPPSC Result
Auto driver's daughter became Deputy Collector in Rewa, Ayesha brought laurels to Vindhya through self study! MPPSC Result
![रीवा में ऑटो चालक की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर,सेल्फ स्टडी कर आयशा ने विंध्य का नाम किया रौशन! MPPSC Result 1](https://haritprawah.com/wp-content/uploads/2025/01/20250119_120617.jpg)
MPPSC Results 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। रीवा के एक ऑटोचालक की बेटी डिप्टी कलेक्टर बन रीवा जिले का नाम रौशन किया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम शनिवार रात घोषित कर दिया।
इसमें रीवा में ऑटो चालक की बेटी आयशा अंसारी का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। आयशा ने प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की है। आयशा ने बताया कि मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी स्कूल से की है, जिसके बाद मैंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा शासकीय प्रवीण कन्या स्कूल से की है।
जिसके बाद मैंने अपनी कॉलेज की शिक्षा शासकीय आदर्श महाविद्यालय रीवा से की है। आयशा ने बताया कि उसके पिता ऑटो चालक हैं, पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है, उनके पिता उनके लिए एक अच्छे शिक्षक और मार्गदर्शक हैं।
आयशा ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है, जिसके कारण उन्होंने सेल्फ स्टडी से पढ़ाई की, उन्होंने किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया, उन्होंने अपनी स्कूल कॉलेज और अन्य पढ़ाई रीवा शहर में रहकर की, उन्होंने अपने घर में ही अपना स्टडी रूम बना लिया था और उसी में पढ़ाई करती थीं।
सर मुझे मुख्य रूप से प्रेरणा इस बात से मिली कि क्योंकि मेरे पिताजी जब सुबह टहलने जाते थे तो सैनिक स्कूल की दिशा में सभी अधिकारियों के घर देखते थे जिसके नीचे डिप्टी कलेक्टर, कलेक्टर, एसपी के नाम होते थे तो वह भी सोचते थे कि मेरी बेटी के नाम के नीचे एक नेम प्लेट होनी चाहिए।
जिसमें मेरी बेटी का नाम भी होना चाहिए सर जब पिताजी ने आकर मुझे यह बताया तो मुझे भी लगा कि मैं भी यह कर सकता हूं और जब मैंने सिलेबस देखा और मुझे लगा कि मैं यह कर सकता हूं तो मैंने इसके लिए तैयारी की और सर आज मैंने सफलता प्राप्त कर
ली है और सर आखिरकार अब मेरे पिताजी को डिप्टी कलेक्टर की नेम प्लेट मिलेगी। हां सर मेरी 12वीं रैंक आई है जो कि डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए है तो सर मैंने लगातार स्कूल से पढ़ाई की है उसके बाद सर सेल्फ स्टडी की है खुद से परीक्षा देना क्योंकि
सर कोचिंग में सभी जाते हैं लेकिन सर जब बच्चे खुद से पढ़ाई करते हैं खुद का विकास करते हैं सर तभी वह अपनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्हें पैसों से, घर से और माहौल से सपोर्ट करना पड़ा था वह मेरे थे बाकी हमें अपनी मेहनत से करना चाहिए।