रीवासरकारी नौकरी & जॉब्स

रीवा में ऑटो चालक की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर,सेल्फ स्टडी कर आयशा ने विंध्य का नाम किया रौशन! MPPSC Result

Auto driver's daughter became Deputy Collector in Rewa, Ayesha brought laurels to Vindhya through self study! MPPSC Result

MPPSC Results 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। रीवा के एक ऑटोचालक की बेटी डिप्टी कलेक्टर बन रीवा जिले का नाम रौशन किया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम शनिवार रात घोषित कर दिया।

इसमें रीवा में ऑटो चालक की बेटी आयशा अंसारी का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। आयशा ने प्रदेश में 12वीं रैंक हासिल की है। आयशा ने बताया कि मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रीवा के एक निजी स्कूल से की है, जिसके बाद मैंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा शासकीय प्रवीण कन्या स्कूल से की है।

जिसके बाद मैंने अपनी कॉलेज की शिक्षा शासकीय आदर्श महाविद्यालय रीवा से की है। आयशा ने बताया कि उसके पिता ऑटो चालक हैं, पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है, उनके पिता उनके लिए एक अच्छे शिक्षक और मार्गदर्शक हैं।

आयशा ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है, जिसके कारण उन्होंने सेल्फ स्टडी से पढ़ाई की, उन्होंने किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया, उन्होंने अपनी स्कूल कॉलेज और अन्य पढ़ाई रीवा शहर में रहकर की, उन्होंने अपने घर में ही अपना स्टडी रूम बना लिया था और उसी में पढ़ाई करती थीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सर मुझे मुख्य रूप से प्रेरणा इस बात से मिली कि क्योंकि मेरे पिताजी जब सुबह टहलने जाते थे तो सैनिक स्कूल की दिशा में सभी अधिकारियों के घर देखते थे जिसके नीचे डिप्टी कलेक्टर, कलेक्टर, एसपी के नाम होते थे तो वह भी सोचते थे कि मेरी बेटी के नाम के नीचे एक नेम प्लेट होनी चाहिए।

जिसमें मेरी बेटी का नाम भी होना चाहिए सर जब पिताजी ने आकर मुझे यह बताया तो मुझे भी लगा कि मैं भी यह कर सकता हूं और जब मैंने सिलेबस देखा और मुझे लगा कि मैं यह कर सकता हूं तो मैंने इसके लिए तैयारी की और सर आज मैंने सफलता प्राप्त कर

ली है और सर आखिरकार अब मेरे पिताजी को डिप्टी कलेक्टर की नेम प्लेट मिलेगी। हां सर मेरी 12वीं रैंक आई है जो कि डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए है तो सर मैंने लगातार स्कूल से पढ़ाई की है उसके बाद सर सेल्फ स्टडी की है खुद से परीक्षा देना क्योंकि

सर कोचिंग में सभी जाते हैं लेकिन सर जब बच्चे खुद से पढ़ाई करते हैं खुद का विकास करते हैं सर तभी वह अपनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्हें पैसों से, घर से और माहौल से सपोर्ट करना पड़ा था वह मेरे थे बाकी हमें अपनी मेहनत से करना चाहिए।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button