MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी अभ्यर्थियों का महाआंदोलन रविवार सुबह खत्म हो गया। राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगें मान लीं। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार से उनकी मुख्य मांग 87-13 फीसदी के फॉर्मूले को लेकर थी। अब सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं।

इसे भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट की फटकार के बाद CM मोहन सरकार ने नर्सिंग घोटाले में लिया बड़ा एक्शन,इन पर गिरेगी गाज

इन अभ्यर्थियों को मेन्स की कॉपियां दिखाई जाएंगी। सूत्र ने इन अभ्यर्थियों की मांगों के बारे में आपको पहले ही बता दिया है। सूत्र की टीम पूरी रात ग्राउंड जीरो पर रही। अब खबर है कि सरकार ने उनकी तीन मांगें मान ली हैं। अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भोपाल पहुंचेगा। जहां वे मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने वाले हैं।

आज सुबह 4:00 बजे कलेक्टर आशीष सिंह ने आंदोलनकारी छात्रों को जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया। वहीं, एमपीपीएससी 2025 में 500 से ज्यादा सीटों के लिए पद जारी करेगा।

अभ्यर्थियों की क्या मांगें हैं

87 फीसदी के सभी रिजल्ट दिखाए जाएंगे। मेन्स परीक्षा की कॉपी दिखाई जाएगी। प्री पेपर में कोई गलती नहीं होगी।

बुधवार से ही अभ्यर्थी कर रहे थे विरोध

बता दें कि MPPSC अभ्यर्थी बुधवार से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन में सागर, जबलपुर, भिंड, मुरैना समेत अन्य जिलों से 400 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि अब उनका विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया है और उनकी मांगों पर सहमति बनने के बाद उनका एक प्रतिनिधिमंडल आज भोपाल में सीएम मोहन यादव से मिलने जा रहा है।