MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून का यूटर्न,मौसम विभाग ने दी चेतवानी,इन जिलों में 2 दिन तक होगी बरसात
MP Weather Update: प्रदेश के मौसम के बारे में मौसम विभाग ने एमपी के दक्षिणी हिस्से में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर की ओर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है,जिसके चलते कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है 25 अक्टूबर से …

MP Weather Update: प्रदेश के मौसम के बारे में मौसम विभाग ने एमपी के दक्षिणी हिस्से में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर की ओर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है,जिसके चलते कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है 25 अक्टूबर से रात में ठंड भी बढ़ सकती है।
इसका असर भी देखने को मिल सकता है,इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि,इंदौर जबलपुर नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होगी और कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने लगा है, प्रदेश से मानसून भले ही विदा हो गया हो,लेकिन कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश जारी है कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है और कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं।
हालांकि सुबह और रात के तापमान में गिरावट जरूर देखी जा रही है सुबह जहां ठंडी हवाएं चल रही हैं वहीं बारिश शुरू हो गई है और रात में भी ठंडी हवाएं महसूस की जा रही हैं रात करीब 11.30 बजे अरब सागर की ओर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है, जिसके कारण बारिश हो रही है। इसके बाद जल्द ही ठंड दस्तक देगी।