MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दोनों बारिश ने कहर मचा रखा है बीते एक सप्ताह से अधिक से लगातार बारिश का दौर जारी है, हालांकि प्रदेश के कुछ ही जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश के अधिकतर नदी नाले तूफान पर हैं कई जगह में जलभराव बना है।
बीते दिनों शिवपुरी और शिवपुर समेत ग्वालियर जिले में भारी बारिश दर्ज की गई है, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है, वही किस जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
उमस की गर्मी ने किया लोगों को बेहाल
प्रदेश के कई जिलों में बारिश रुकने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी भी देखी गई है। मध्य प्रदेश में अधिकतर तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। सबसे अधिक 39.7 सिंगरौली जिले में तापमान देखा गया है।
ग्वालियर में 36.6, उज्जैन में 35, भोपाल में 34.3, जबलपुर में 34.8, इंदौर में 33.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. प्रदेश में सबसे कम तापमान बैतूल में 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
इन जिलों के लिए बारिश अलर्ट जारी
MP Weather Update की माने तो मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है, वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है।
इसके साथ ही राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, समेत अन्य जिलों में मौसम मे बदलाव देखने को मिलेगा, इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
क्या? कहता है एमपी मौसम विभाग
मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश भर में गरज चमक की स्थिति बनी हुई है, नार्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर साउथ राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। वहीं मानसून ट्रफ और नीचे आई है, जो एमपी के रायसेन, मंडला होते हुए गुजर रही है, ऐसे में आने वाले एक सप्ताह तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा।
प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है इसलिए झमाझम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने दिया है राजधानी भोपाल की सीनरी वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए इस विषय में बताया है की, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है।
एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। 11 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
इन क्षेत्रों में बिजली का अलर्ट MP Weather Update
मौसम विभाग में ग्वालियर उत्तरी शिवपुरी निमाड़ी ओरछा कटनी उमरिया बांधवगढ़ मैहर रीवा सीधी और उत्तरी शहडोल बाणसागर बांध पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
मुरैना अशोकनगर में मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग में जताई है दतिया, रतनगढ़ कूनो एमपी, दक्षिण सागर, उत्तर पूर्व ,रायसेन टीकमगढ़ सतना, मऊगंज संजय डूंगरी एमपी दक्षिणी शहडोल, जबलपुर, भेड़ाघाट सिंगरौली तथा गुना शिवपुरी विदिशा देवाश, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, भिंड, श्योपुर कलां,छतरपुर,खजुराहो, सिवनी, अनूपपुर में हल्की गरज के साथ बारिश की संभावना है।
इछावर में मूसलाधार बारिश दुकानों में घुसा पानी
सीहोर जिले के इछावर में तेज बारिश हुई है जिससे सड़कों के साथ दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है दुकानदार परेशान नजर आए हैं। तेज बारिश से सूखे पड़े छोटे नदी नाले उत्थान पर आ गए हैं।
बारिश के पानी के तेज बहाव में एक्टिवा वाहन तिनके की तरह बहने लगा,मौजूद लोगों ने पानी के तेज बहाव में बहते एक्टिव वाहन को कढ़ी मशक्कत के पकड़ा गया।
प्रदेश में यहां हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चंबल रीजन में भारी बारिश का सिलसिला जारी है मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटे के भीतर 30 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। खजुराहो, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, बालाघाट और नर्मदापुरम जिलों में भी जोरदार बारिश देखने को मिली।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा