MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का घर देखने को मिल रहा है, कई दिनों में बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर लगभग जारी है। खरगोन शिवपुरी शाजापुर समेत कई जिलों में नदी नाले उफान पर देखने को मिल रहे हैं।
शिवपुरी जिले में शुक्रवार रात से हुई बारिश के बाद कई नदियां नाले उफान पर हैं, मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे बारिश का दौर थमता दिखाई नहीं दे रहा है, नहीं मौसम विभाग में अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो दो ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी प्रदेश में देखने को मिल रही है जिसके कारण प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है। यह दौर अगले 48 घंटे से भी अधिक तक हो सकता है।
श्योपुर जिले में बाढ़ जैसे हालात
राज्य के शिवपुरी जिले में सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि यहां ना चला कर लोगों का रिस्क करना पड़ रहा है, खाड नाला के अप पर आने से यहां बाढ़ किसकी बनी है। शिवपुरी का राजस्थान के कोटा से संपर्क टूट चुका है।
6 जुलाई को कलेक्टर और सपा ने हालात का ज्यादा लिया रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को बड़ौदा में तू नाथ किया गया है लगातार हो रही बारिश के कारण शिवपुरी जिले में अधिकतर नदी नाले तूफान पर दिखाई दे रहे हैं प्रशासन की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा जिले में भारी बारिश यानि बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, तो वहीं प्रदेश के आगर,छिंदवाड़ा , दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना।
अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, नरसिंहपुर, नीमच,पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा,सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरोली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश ने बढ़ाई प्रदेश वासियों की परेशानी
प्रदेश के खरगोन के बड़वाह में करीब डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई जिससे सड़के पानी से लबालब हो गई लंबे समय से उमस और गर्मी के कारण परेशान लोगों को बारिश होने से गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कई जिलों में अत्यधिक बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हैं।
भारी बारिश के बाद नगर के सराफा बाजार में शिवराज लाइन के अधूरे कार्य के कारण कीचड़ ही कीचड़ चारों तरफ हो गया है, इस कारण वाहनों के आवागमन के साथ पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है।
इधर बारिश के कारण समीप की बड़वाह कस्बा पंचायत के अंतर्गत आने वाली हाउसिंग बोर्ड, रेवा नगर, शर्मा कालोनी की हालात भी खराब है, इन कालोनियों में बारिश का पानी जमा हो गया। गलियां पानी से लबालब हो गईं लोगों का वाहन निकालना मुश्किल हो गया।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा