MP Weather: MP में अभी भी बरस रहा है मानसून,मौसम विभाग ने दी फिर बारिश की चेतवानी,जानें किन इलाकों में
MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी है मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की पूरी तरह से लौटने में अभी कुछ और समय लगेगा जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से लगातार MP के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। रविवार के दिन भी MP के कई …

MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी है मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की पूरी तरह से लौटने में अभी कुछ और समय लगेगा जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से लगातार MP के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।
रविवार के दिन भी MP के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली थी,उज्जैन में सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिली इसके अलावा छिंदवाड़ा में में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते वहां के कई इलाकों में पानी भी भर गया था।
इसके अलावा भोपाल रतलाम धार आगर मालवा उज्जैन गुना और शाजापुर में भी बारिश देखने को मिली थी वहीं मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में आज बारिश गिरने की संभावना जताई है।
जबकि उत्तर और पूर्वी के इलाकों में आज मौसम सामान्य रहने के अनुमान मौसम विभाग ने जताए हैं।मौसम विभाग के मुताबिक मंदसौर उज्जैन बड़वानी रतलाम धार देवास इंदौर खरगोन खंडवा सहित और भी कई जिलों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के साथ मानसून ट्रफ की एक्टिविटी है इस वजह से दक्षिण पश्चिमी हवाएं कुछ संभागों में नमी लेकर आ रही हैं जिसकी वजह से बारिश लगातार प्रदेश में हो रही है।
मौसम विभाग का अनुमान है। कि दो दिन और ऐसे ही मौसम बना रह सकता है। आपको बता दें कि एमपी में साल एवरेज 44.1 इंच बारिश हुई है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे रहा है,मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है।
कि आगामी दिनों में प्रदेश में ठंड की आहट हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में ठंडक बढ़ने का अनुमान है। जिससे रात के पारे में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि फिलहाल तो एमपी से मानसून जाते-जाते भी जोरदार पानी बरसा रहा है।