MP Weather Today: विंध्य के इन जिलों में मौसम विभाग नदी बड़ी चेतावनी, हो सकती है तेज बारिश, एमपी के 7 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी।

MP Weather Today मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही तेज बारिश का दौड़ जारी है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से मानसून की एक्टिविटी कम हुई है लेकिन बारिश की रफ्तार घाटी नहीं है। मैं मौसम विभाग में एक बार फिर प्रदेश की इन साथ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है,और तत्पर रहने की सलाह दी।

MP weather Today मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है मौसम विभाग की माने तो कल बारिश कम हो सकती है लेकिन आज इन सात दिनों में भारी बारिश और गलत चमक की स्थिति बनी है।

MP Weather Today फिर बदलेगा मौसम?

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 14 अगस्त के बाद सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. मौसम में बदलाव आते ही एक बार फिर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

MP में औसत से ज्यादा बारिश

एमपी में औसत से ज्यादा बारिश का कोटा पूरा हो चुका है,आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद सीजन की 70 प्रतिशत बारिश हो चुकी है, कई नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच थीं। वहीं ज्यादातर बड़े डैम भी 80% से ज्यादा भर चुके हैं, फिलहाल अगले 3 दिनों तक तेज बारिश से राहत है।

इन 7 जिलों में होगी जमकर बारिश

मौसम विभाग ने आज पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और ग्वालियर जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं, इन जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, चंबल, उज्जैन समेत अन्य संभागों के सभी जिलों में हल्की-फुल्की बारिश के आसार हैं और येलो अलर्ट जारी किया गया है।